Advertisment

क्या आप सेक्स ल्यूब मिथ्स पर विश्वास करते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
ऐसे कई सारे मिथ्स है जिन पर लोग बेमतलब ही विश्वास करते हैं। बिल्कुल उसी प्रकार सेक्स ल्यूब मिथ्स भी लोगों में खूब प्रचलित हैं। तो आइये जानते हैं कि सेक्स ल्यूब पर लोगों की क्या धारणाएँ हैं-

Advertisment

सेक्स ल्यूब मिथ्स



1. यंग पीढी़ के लिए नहीं होते है

Advertisment


कई लोगों का मानना होता है कि सेक्स वीडियो सिर्फ उन लोगों के लिए होते हैं जिन्हें सेक्स के दौरान दिक्कतें आती हैं।  यंग लोगों को सेक्स के दौरान लिंग की जरूरत नहीं होती लेकिन ऐसा नहीं है।



सेक्स ल्यूब सेक्स को और आरामदायक बनाने के लिए होते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है
Advertisment


2. सिर्फ पीनस वजाइना सेक्स के लिए होता है



सेक्स ल्यूब सिर्फ पीनस वजाइना सेक्स के लिए ही नहीं बल्कि हर प्रकार के सेक्स के लिए होता है। यहाँ तक कि ओरल सेक्स के लिए भी सेक्स ल्यूब इस्तेमाल किये जा सकते हैं।
Advertisment


3. सभी सेक्स ल्यूब एक जैसे होते हैं



नहीं। सभी सेक्स ल्यूब एक जैसे नहीं होते।
Advertisment
सेक्स ल्यूब 4 - 5 प्रकार के होते हैं। ये आपकी मर्ज़ी होती है कि आपको कैसा और क्यों चुनना है।

Advertisment


सेक्स ल्यूब चुनते वक़्त आपको अपनी ज़रूरतों का ध्यान रहना चाहिए और साथ ही सेक्स ल्यूब के फायदे और नुकसान भी बराबर से पता होने चाहिए।

4. कंडोम लुब्रिकेट हो तो सेक्स ल्यूब की ज़रूरत नहीं होती

Advertisment


कई कंडोम पहले से ही लुब्रिकेट होते हैं जो बाहर की ओर फ्रिक्शन को कम करते हैं पर इसका मतलब ये नहीं कि आप सेक्स ल्यूब का इस्तेमाल ना करें।



सेक्स ल्यूब के इस्तेमाल से फ्रिक्शन कम होता है और साथ ही सेक्स करने में कोई समस्या भी नहीं आती। ये आपके सेक्स को आराम दायक बनाता है।



तो ये थे सेक्स ल्यूब मिथ्स। सेक्स ल्यूब पर मिथ्स होने के कारण कई लोग सेक्स ल्यूब का इस्तेमाल ही नहीं करते जिसके कारण सेक्स के दौरान उन्हें ज्यादा घर्षण और दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत
Advertisment