Advertisment

Sex lubricants सेक्स को आरामदायक बनाते हैं, जानिए इसके 4 प्रकार

सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंटस Hypoallergic होते हैं इसलिए इनसे आपके genitals में कोई reaction और infection नहीं होता। ये काफी लास्ट लॉन्ग करते हैं और आरामदायक होते हैं। ये आसानी से पानी में धुल जाते हैं।

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Lubricants

Sex lubricants

Sex lubricants: सेक्स करते वक़्त सब ही चाहते हैं कि हमारा अनुभव आरामदायक और बहुत आनंद देने वाला हो। पर क्या आप जानते हैं कि सेक्स को और आरामदायक बनाने के लिए Sex lubricants का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी और फायदेमंद है। आजकल मार्केट में अलग अलग तरह के Sex lubricants आ गए हैं और इतनी variety के बीच लोगों को समझ ही नहीं आता कि उन्हें कौन सा Sex lubricant इस्तेमाल करना चाहिए तो जानिए कि अलग अलग प्रकार के Sex lubricants के क्या क्या फायदे हैं और क्या नुकसान।

Advertisment

Sex lubricants के types:

1. Water बेस्ड लुब्रिकेंट्स

जब बात lubricants की आती है तो हमें उनके फायदो और नुकसान दोनों के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए। Water बेस्ड lubricants सबसे आरामदायक माने जाते हैं क्योंकि इनको condoms के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इससे कंडोम ब्रेक भी नहीं होता। इससे आपकी बेड शीट्स भी खराब या गंदी नहीं होती, स्किन के pH के लिए भी अच्छा होता है साथ ही ये पानी में आसानी से धुल भी जाता है।

Advertisment

2. Oil बेस्ड लुब्रिकेंट्स

ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंटस नाम से ही एक अच्छे फ्रिक्शन का अनुभव देते हैं। इसको इस्तेमाल करते वक़्त सेक्स के दौरान आपको इसको बार बार लगाने की ज़रूरत नहीं होती और इसलिए ये लॉन्ग लास्टिंग भी होता है। इसको आप सेक्सी और फन मसाज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पर इसके इस्तेमाल से infection के चांसेस बढ़ जाते हैं और ये आपकी चादर को भी गंदा व दागदार बना सकता है।

3. Silicon बेस्ड लुब्रिकेंट्स

Advertisment

सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंटस Hypoallergenic होते हैं इसलिए इनसे आपके genitals में कोई reaction और infection नहीं होता। ये काफी लास्ट लॉन्ग करते हैं और आरामदायक होते हैं। ये आसानी से पानी में धुल जाते हैं। पर अगर आप अपने silicon sex toys के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोशिश कीजिए कि आप उसे किसी और को इस्तेमाल करने को ना दें वरना infection के खतरे बढ़ सकते हैं।

4. नैचुरल लुब्रिकेंट्स

ये मुख्य रूप से vegan होते हैं और natural सामान से बने होते हैं। जैसे की नारियल का तेल और भी कई अन्य प्रकार के तेल हैं, मगर ध्यान रखें आप जिस भी तेल का उपयोग कर रहे हैं वह नेचुरल होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार को कोई केमिकल ना हो। तो यदि आप भी कुछ नेचुरल तलाश कर रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है। Sex lubricants के types अलग अलग होते हैं और इसलिए सोच समझ के इस्तेमाल करें।

image widget
sex Sex lubricants Sex lubricants के types:
Advertisment