जब भी हमारी कोई प्रशंसा करता है हम बहुत खुश होते हैं। हमें इन चीजों में बहुत खुशी मिलती है। हम प्रशंसा लेने के लिए बहुत कुछ करते हैं जैसे हम तैयार होते हैं या कुछ ऐसे तरीकों से काम करते हैं कि कोई हमारी प्रशंसा करें लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार सामने वाला आपकी प्रशंसा ही कर रहा हो। आज हम आपको ऐसे सेक्सुअल कमैंट्स बताएंगे जिनको कभी भी आप प्रशंसा के तौर पर ना लें।
1.सिंगल
हमारे समाज में सिंगल होने को सुंदरता से जोड़ा जाता है ऐसा समझा जाता है कि जो औरत ज्यादा सुंदर है वह रिलेशन में पक्का होगी और जो नहीं सुंदर है उसका सिंगल होना नॉर्मल है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता यह आपकी चॉइस पर निर्भर होता है क्या आपको सिंगल रहना है आप किसी रिलेशनशिप में आना है।अगली बार जब आपको कोई कहे कि तुम जैसी सिंगल औरत कैसे रिलेशन में नहीं है? इसे एक प्रशंसा के तौर पर मत ले यह एक ऐसा तरीका है जिससे यह समझा जाता है कि रिलेशनशिप सुंदरता पर निर्भर करता है।
2. तुम बाकी लड़कियों जैसे कम नहीं खाती
पितरसत्ता सोच के अनुसार आज भी यह सोचा जाता है कि लड़कियां ज्यादा खाना नहीं खाती क्योंकि उन्हें अपने शरीर को मेंटेन करना होता है इसलिए वे कम खाना खाती है। अगर आपको कोई कहे कि ' तुम बाकी लड़कियों जैसे कम नहीं खाती' यह कंपलीमेंट की बात नहीं हैं क्योंकि खाना कम खाना या ज्यादा यह एक व्यक्तिगत पसंद है इस पर हमें किसी को जज नहीं करना चाहिए।
3. लड़की होकर पॉलिटिक्स के बारे में जानती हो
अगर आपकी किसी ने इस तरह प्रशंसा की है तो आप इसे भी एक प्रशंसा के तौर पर या कॉम्प्लीमेंट के रूप में मत ले क्योंकि यह भी किसी की व्यक्तिगत चॉइस है। उसे पॉलिटिक्स के बारे में जानकारी लेनी है या नहीं। आप इस पर किसी को जज ना करें यह भी समझना बिल्कुल गलत है कि औरतों का पॉलिटिक्स में रुझान नहीं होता।
4. तुम शराबी भी लेती हो? नाइस
हमारी ट्रेडिशनल सोच के हिसाब से लड़कियों को पहले तो शराब पी लेना ही नहीं चाहिए अगर वह शराब पीते भी हैं तो उन्हें सौंप दिया ऐसी ड्रिंक लेनी चाहिए जो जिसमें अल्कोहल की मात्रा कम हो।
5. तुम लड़की हो कर भी स्पोर्ट्स खेलती हो
यह भी एक सेक्सुअल कमेंट है जो लड़कियों को सुनना पड़ता है। आज भी यह माना जाता है कि सपोर्ट सिर्फ मर्दों के लिए है और लड़कियों को सिर्फ घर का काम करना है।
6. साड़ी पहनकर तुम अधिक ज्यादा औरत दिखती
किसी भी तरीके से आप इसे प्रशंसा के तौर पर मत ले किसी के कपड़े डिसाइड नहीं करते कि वह ज्यादा लड़की लग रही है यह लड़का यह किसी की पर्सनल चॉइस है कि उसे कैसा देखना है।