Advertisment

SEXIST THINGS जो एक माँ द्वारा अपनी बेटी को बोल दी जाती है।

हमारे समाज में ऐसे ही बहुत सारी सेक्सिस्ट बातें लड़कियों को बोल दी जाती है। इसके साथ यह बात एड्रेस भी नहीं की जाती है हमने ऐसे बोला हैं। हर एक लड़की को चाहे ऑफिस, घर, स्कूल और कॉलेज में इन सब बातों का शिकार होती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
SEXIST THINGS

SEXIST THINGS MOTHER TELLS HER DAUGHTER

हमारे समाज में ऐसे ही बहुत सारी सेक्सिस्ट बातें  लड़कियों को बोल दी जाती है। इसके साथ यह बात एड्रेस भी नहीं की जाती है हमने ऐसे बोला हैं। हर एक लड़की को चाहे ऑफिस, घर, स्कूल और कॉलेज में इन सब बातों का शिकार होती है।

Advertisment

हमारे समाज में  लड़की के कपड़े उसके रहन-सहन,  आना-जाना इन सब बातों के बेसिस पर लड़की को जज कर लिया जाता है और फिर उसे सेक्सिस्ट   कमेंट पास किए जाते हैं।  लड़की ने कपड़े छोटे  पहने है तो उसका करेक्टर छोटा हो गया। इसके साथ अगर रात को वापस आती है तो  जरूर कुछ गलत काम कर रही होगी। यह सब बातें हमारे समाज में बिल्कुल आम हो गई है।

आज हम बात करेंगे ऐसी सेक्सियस्ट बातों जो एक माँ द्वारा अपनी बेटी को बोल दी जाती है।

  • रंग के ऊपर कमेंट
    अक्सर माएं यह बात कह देती है कि तुम्हारा रंग काला हो गया है अपनी बहन को देखो कितनी साफ है । तुम क्यों नहीं अपने फेस पर कुछ लगाती। यह बात अक्सर ही लड़कियों को बोल देती हैं कभी उन्हें बेसन लगाने के कहेंगी या फिर उनकी तुलना उसके दोस्तों और भाई भेहण से करेंगी। हमारे समाज काळा रंग को आज भो नोर्मालिजे नहीं किया गया है। 
  • ट्रिप हसबैंड के साथ जाना
    सब लड़कियों को यह बात सुननी पड़ती है जब ट्रिप  की बात आती है। घर वाले ट्रिप के नाम पर कहना शुरू देते है  शादी के बाद अपने पति के साथ जाना अभी कोई जरूरत नहीं है। भारतीय मां बाप अपने बच्चियों को इतना आत्मनिर्भर क्यों नहीं बनाते कि उन्हें ट्रिप पर जाने के लिए  अपने पति की जरूरत पड़ती है?
  • हमारे समय में फेमिनिज्म कुछ नहीं था
    अगर आज के समय हर लड़की फेमिनिज्म का साथ देती है तो मां कहती है कि हमारे समय में  ऐसा कुछ नहीं था। हमने तो कभी ऐसा कुछ नहीं सुना। यह सब काम से बचने के बहाने है? माताएं अपनी बच्चियों को कहती है हम तो प्रेगनेंसी में भी काम करते थे। आजकल की लड़कियां तो प्रेगनेंसी में ड्रामे करती है। घर का काम भी करते थे। एक बात उनसे कहना चाहते है आप ने कभी भी सेहत की तरफ मुख्य नहीं रखा। हमेशा परिवार को ही पहले रखा है जबकि सेहत ज्यादा जरूरी है। 
  • लड़कियों को घर का काम आना चाहिए
    हमारी मम्मियाँ कह देती है कि घर का काम लड़कियों आना चाहिए  क्योंकि शादी के बाद घर का काम करना हैं। हमेशा घर का काम औरतको ही करने को कहा जाता है। घर का काम एक स्कील है। इसकी जरूरत सब को पड़ती है। यह जरूरी नहीं सिर्फ औरत ही घर का काम करें। यह काम मर्दों को भी सीखने चाहिए। 
sexist Things
Advertisment