Advertisment

Shaving Tips: चेहरे की शेविंग करते हुए रखें इन बातों का ध्यान

शेविंग करने के बाद भी आपको अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करना है। शेविंग करने के बाद अपने चेहरे को पहले साफ करें उसके बाद उस पर अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचाएगा।

author-image
Swati Bundela
New Update
face shaving tips

Shaving Tips

हमारे शरीर पर बाल आना एक प्राकृतिक क्रिया है और यह बहुत ही सामान्य बात है। हालांकि अधिकतर लोग अनचाहे बालों को लेकर कॉन्फिडेंट फील नहीं कर पाते हैं। लेकिन आपको अपने अनचाहे बाल शरीर से हटाने है या नहीं यह पूरी तरह से आपकी मर्जी है। शरीर से अनचाहे बाल हटाने के लिए हम सभी अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं उनमें से एक तरीका है शेविंग करना। अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए शेविंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करते हुए कुछ चीजों का अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है।

Advertisment

1. जाने शेविंग करने का सही तरीका

चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करने से पहले शेविंग करने का सही तरीका जरूर जान ले। अगर आप गलत तरीके से शेविंग करते हैं तो यह चेहरे पर बहुत सी परेशानियों को न्योता दे सकता है। जरूरी है कि शेविंग करने से पहले आप इसके स्टेप्स को अच्छे से समझ ले।

2. शेविंग से पहले चेहरा मॉइश्चराइज करें

Advertisment

शेविंग करने से पहले जरूरी है कि आप अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करें। मॉइश्चराइज करने से चेहरे पर फ्रिक्शन या फिर इरिटेशन होने का खतरा कम होता है।

3. एक ही डायरेक्शन में शेव करें

ध्यान रखें कि शेविंग करते समय बार-बार अपने शेविंग करने की डायरेक्शन यानी दिशा को ना बदलें। अपने हेयर ग्रोथ की दिशा में ही रेजर का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से त्वचा पर इरिटेशन नहीं होती है।

Advertisment

4. शेविंग के बाद मॉइश्चराइज करें

शेविंग करने के बाद भी आपको अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करना है। शेविंग करने के बाद अपने चेहरे को पहले साफ करें उसके बाद उस पर अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचाएगा।

5 Things You Should Never Apply On Face- SheThePeople TV
Advertisment

5. एक ही रेजर का इस्तेमाल बार-बार ना करें

शेविंग करते हुए यह बात ध्यान रखने लायक है कि आपको एक ही रेजर का इस्तेमाल बार-बार नहीं करना है। जब आप एक रेजर का इस्तेमाल बार-बार करते हैं तो यह आपकी त्वचा पर फ्रिक्शन को बढ़ाता है और इरिटेशन का खतरा ज्यादा होता है। साथ ही अगर आपके सेंसटिव स्किन है तो आपको शेविंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Shaving Tips
Advertisment