शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के अरेस्ट से जुड़ीं सभी जरुरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

राज कुंद्रा अरेस्ट


मुंबई के पुलिस कमिशनर हेमंत नगराले ने राज कुंद्रा के अरेस्ट को कन्फर्म किया। कमिशनर ने बताया कि फरवरी 2021 को भी इनके खिलाफ पोर्न मूवी शूट करने को लेकर और किसी एप के ज़रिए अपलोड करने के आरोप लगाए गए थे। कमिशनर ने कहा कि हमने राज कुंद्रा को मैन षड्यंत्रकारी होने के लिए आरोप किया है।

क्या था राज कुंद्रा अरेस्ट का पूरा मामला?


मुंबई पुलिस ने सबसे पहले कल रात राज कुंद्रा को अरेस्ट किया और उसके बाद इनको मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए JJ हॉस्पिटल लेकर गए थे। इसके बाद इनको मुंबई पुलिस कमिशनर के ऑफिस ले जाया गया था और इन्होंने क्राइम ब्रांच की निगरानी में पूरी रात बिताई थी। आज 20 जुलाई को यह किल्ला कोर्ट में पेश किए जायेंगे।

गहना वसिष्ठ का राज कुंद्रा केस से क्या कनेक्शन है ?


राज कुंद्रा पोर्नोग्राफिक शूट को लेकर अकेले अरेस्ट नहीं किए गए हैं इनके साथ 9 लोग और अरेस्ट किए गए हैं। जो 9 लोग अरेस्ट किए गए हैं उसमें से एक मॉडल और एक्टर गहना वसिष्ठ हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट ने ऐसा बताया कि राज कुंद्रा का केस में नाम जब सामने आया जब इस में UK की एक कंपनी का इन्वॉल्वमेंट
में देखा गया।

इस केस में उमेश कामत का नाम भी सामने आया है जो कि पहले राज कुंद्रा के यहाँ पर काम किया करता था। इसने गहना वसिष्ठ के साथ मिलकर कम से कम 8 पोर्न और अश्लील वीडियोस पोस्ट की थीं। ये वीडियोस गहना ने खुद ही सोशल मीडिया एप के ज़रिए शूट की थी।
न्यूज़