पगलैट मूवी की अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को धर्मेश येल्लैंड ने किया था रिजेक्ट

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सान्या ने कैसे किया अपने करियर को कनेक्ट ?


सान्या जब फिल्म पगलैट के लिए गेस्ट बनकर आयी थीं तब इन्होंने ने कहा कि इनके जीवन का आज एक चक्र पूरा हो गया है। वो इसी शो में रिजेक्ट की गयी थीं और आज वो इसी शो में गेस्ट बनकर आयी हैं। ये बात छह साल पहले की है जब कोरिओग्राफर धर्मेश से सान्या को डांस रियलिटी शो के लिए साफ़ मना कर दिया था। सान्या ने कहा " मुझे याद है उस दिन रात के 1 बज रहा था जब मैंने अपने दोस्त को फ़ोन कर के कहा था कि मैं ऑडिशन क्लियर नहीं कर पायी हूँ और मुझे लेने के लिए आ जाओ। "
Advertisment

धर्मेश ने क्या कहा ?


धर्मेश ने कहा कि वो खुश हैं सान्या के लिए और उन्हें उनकी नयी फिल्म के लिए गुड विशिस भी दीं। धरमेश ने सान्या के हार्ड वर्क की भी प्रशंशा की जिसके करण वो इतने आगे तक पहुंच पायी है। धर्मेश ने ये भी कहा कि सान्या उन लोगों के लिए एक बड़ा अच्छा एक्साम्पल हैं जो अपनी लाइफ में फेलियर के बाद सक्सेसफुल होते हैं। इस लिए हार नहीं मन्ना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए।
Advertisment

सान्या की फिल्म पगलैट हो चुकी है रिलीज़ - फिल्म के बारे में कुछ बातें


फिल्म पगलैट सभी OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो चुकी है। ये फिल्म का टॉपिक बहुत ही हटकर एक सामाजिक मुद्दे पर है। इस में बताया गया है कि महिला की बिना उसके पति के भी एक आइडेंटिटी होती है। जरुरी नहीं हर
Advertisment
महिला अपने पति पर निर्भर रहे। यह फिल्म एक ऐसी महिला के बारे में है जिसके हस्बैंड की डेथ हो जाती है और उसके फ्रेंड्स और फैमिली उसको सपोर्ट करने लगते हैं। वो जिस हिसाब से विधवा महिला को रोने को लेकर सोचते हैं वो वैसा नहीं करती जिसके कारण वो पागल हो जाते हैं। सान्या फिल्म में संध्या बनी हैं और इनको पति के मरने के बाद रोना नहीं आता है इसलिए फिल्म का नाम पगलैट रखा गया है।
एंटरटेनमेंट