Corona (COVID-19) दुनिया के लिए घातक वायरस बन कर आया है पर साथ ही COVID-19 वैक्सीन भी हम सब के लिए एक विशेष साधन बन कर आई है कोरोना से बचने के लिए। लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद भी कुछ लोगो के शरीर में COVID-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स पाए गए हैं|
1. ब्लड क्लॉटिंग (Blood clotting) :
Covid shield नाम की वैक्सीन के लगने के बाद बहुत थोड़े मामलों में पाया गया कि उनके शरीर में ब्लड क्लॉटिंग हो रही है(खून के गट्ठे बनना) जिसके कारण Brain Haemorrhage जैसी दिक्कतें सामने आई हैं पर ऐसा सिर्फ 60+ उम्र के लोगो में ही पाया गया हैं और डॉक्टर्स इसको भी सही करने की तैयारी में हैं।
2. हल्की फुल्की तबीयत खराब होना:
वैक्सीन के दोनों डोज़ लगने के बाद सभी मरीजों में ये कॉमन रूप से देखा गया कि उन्हें सर्दी, जुकाम, थकावट, बुखार, सिरदर्द इत्यादि की समस्या हो रहीं हैं जो कि आम बात है और इसके कारण स्ट्रेस लेने की ज़रूरत नहीं है।
3. P-Fizer- BioNTech COVID-19 वैक्सीन
P-Fizer- BioNTech COVID-19 वैक्सीन की वजह से भी हल्के साइड इफेक्ट्स व कोरोना होने के लक्षण पाए गए हैं जबकि ऐसा नहीं है। वैक्सीन लगने के बाद, थकावट होना, सिरदर्द, जोड़ो- मांसपेशियों में दर्द होना, बुखार इत्यादि आम समस्या है जो इस बात का सूचक है कि शरीर में इम्यूनिटी स्ट्रांग हो रही है। COVID-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स ज्यादा नुक्सानदेह नहीं हैं पर फिर भी सावधानी बरतनी ज़रूरी है
4. आधी वैक्सीन के आधे सुधार:
कई लोग वैक्सीन का एक डोज़ लगवाने के बाद अपनी इम्यूनिटी को कमज़ोर पाने के कारण दूसरा डोज़ नहीं लगवा रहे जिसके कारण उनको कोरोना होने का खतरा है। वैक्सीन के दोनों डोज़ ज़रूरी हैं और वैक्सीन लगने के बाद 1-2 हफ़्तों के लिए शरीर में कमज़ोरी रहेगी।
5. वैक्सीन के बाद भी सावधानी ज़रूरी:
वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने के बाद भी कई cases आयें हैं जिनमें कोरोना संक्रिमित हुआ है इसलिए वैक्सीन के दोनों डोज़ लगने के बाद भी मास्क व सैनिटाइजर का साथ न छोड़ें।
कोरोना से बचना है तो वैक्सीन लगवाना ज़रूरी है ताकि ये संक्रमण की चेन थमे और लोग वापस अपनी साधारण जिंदगी जीना शुरू करें। वैक्सीन के बाद लक्षण दिखें तो घबराएं नहीं। डॉक्टर को दिखाये।