Social Media: ज्यादा सोशल मीडिया यूज करने का सबसे बड़ा खतरा

ब्लॉग : हम अपनों से मिलना नहीं चाहते बस सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट को देखकर हाय हेलो कर लेते हैं। हैकर आपका अकाउंट हैक करके आपके पर्सनल डाटा और फोटोस को निकालकर गलत इस्तेमाल कर सकता है। जिसे आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं। आगे पढ़िए

author-image
Debopriya
New Update
social media

social media side effects

Social Media: सोशल मीडिया आज कौन नहीं यूज़ करता। जहां एक तरफ सोशल मीडिया हमारे लिए फायदेमंद साबित होता है तो वहीं इसका बहुत नुकसान भी होता है। आज हम आपको बताएंगे की सोशल मीडिया ने किस तरह हमारी जिंदगी पर कब्जा कर रखा है और वह हमारे लिए कितना नुकसानदायक साबित हो रहा है।

सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव क्या हैं

Advertisment
social media

1) लोगों से मेलजोल कम होना

सोशल मीडिया के आते ही, हम अपनों से दूर हो चुके हैं। जहां हम कभी एक साथ बैठकर खाना खाते थे। एक दूसरे से बातें करते थे। मुद्दों पर चर्चा करते थे। वहीं आज सोशल मीडिया ने रिश्तो में दूरी बना दी है। हम अपनों से मिलना नहीं चाहते बस सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट को देखकर हाय हेलो कर लेते हैं।इस तरह रिश्तो में दूरियां पैदा होती जा रही है।

2) सोशल मीडिया अकाउंट हैक 

सोशल मीडिया पर यह सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अकाउंट हैक होने का, जरूरी नहीं की आप रोजाना सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं, तो आपका अकाउंट हैक नहीं हो सकता। हैकर आपका अकाउंट हैक करके आपके पर्सनल डाटा और फोटोस को निकालकर गलत इस्तेमाल कर सकता है। जिसे आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं।

3) गलत खबर का प्रचार करना 

Advertisment

आपने अक्सर देखा होगा की सोशल मीडिया पर कभी-कभी गलत पिक्चर्स और वीडियो को एडिट करके गलत मैसेज के साथ लोगों में भेज दिया जाता है। लोग बिना सोचे समझे उस खबर की पड़ताल किए बिना उसको सच मान लेते हैं। इस तरह हमारे समाज में गलत संदेश फैलता है और आपस में लोगों के बीच में मनमुटाव बढ़ते जाते हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाने कानूनन अपराध है।

4) सोशल मीडिया की लत

आजकल के युवा सबसे ज्यादा समय सोशल मीडिया को ही देते हैं।उनको यह नहीं पता होता की सोशल मीडिया धीरे-धीरे उन्हें अपने कब्जे में ले रहा है। वो अपने समय के साथ अपना भविष्य भी खराब कर रहे हैं।

5) शरीर का स्वास्थ्य बिगड़ना

अक्सर यह देखा जाता है, ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करने से आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। देर रात उनके इस्तेमाल करने से आपको डिप्रेशन, सर दर्द इस तरीके की तमाम सारी बीमारियों से जकड़ सकती हैं।

Advertisment

सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन तलत परवीन का है।

सोशल मीडिया media social