Advertisment

कैसे पता करें कि पार्टनर आपसे सच में प्यार करते हैं या नहीं? ये हैं 7 signs

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानिए सच्चे प्यार के signs -


1. वो आपको स्पेस देते हैं

Advertisment

वो जितना आपके साथ समय बिताने को एहमियत देते हैं, उतना ही आपके स्पेस और फ़्रीडम की भी इज़्ज़त करते हैं। वो आपके प्राइवेट स्पेस में दखलअंदाज़ी नहीं करते और कभी भी आपको अपने साथ टाइम स्पेंड करने के लिए फ़ोर्स नहीं करते। उनके लिए आपकी इंडीविज्वालिटी इंपोर्टैंट है।

2. वो आपकी बातों पर ध्यान देते हैं

Advertisment

आपके पार्टनर आपसे रूखा बर्ताव नहीं करते। वो आपकी फीलिंग्स की परवाह करते हैं। वो आपकी बातों में इंट्रेस्ट लेते हैं, आपके ओपीनियन्स सुनना पसंद करते हैं और कभी आपकी परेशानियों को दरकिनार नहीं करते। आपको उनसे कुछ भी शेयर करने में झिझक महसूस नहीं होती।

3. उन्हें छोटी-छोटी चीज़ें याद रहती हैं

Advertisment

उन्हें आपको खुश करना आता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके लिए आपकी खुशी मायने रखती है। वो आपसे जुड़ी छोटी से छोटी बात को याद रखते हैं और आपको आपकी ही महीनों पहले कही हुई बात का रेफ़रेंस देकर हैरान कर देते हैं।

4. वो दूर रहकर भी आपकी खबर लेते रहते हैं

Advertisment

यदि आपके पार्टनर जेनविनली आपसे प्यार करते हैं तो वो काम से समय निकाल कर आपकी खबर ज़रूर लेते होंगे। उनके टेक्स्ट्स और फ़ोन काॅल्स ये साबित करते हैं कि वो आपसे दूर रह कर भी आपको याद करते हैं और आपकी परवाह करते हैं।

5. उनके लिए केवल आपकी सुंदरता मायने नहीं रखती

Advertisment

उन्हें आपके डार्क सर्कल्स, शरीर के बाल या पिंपल्स से डर नहीं लगता क्योंकि वो आपको हर रूप में एक्सेप्ट करने को तैयार हैं। वो आपको सोसाइटल ब्यूटी स्टैंडर्ड्स से नहीं तौलते। उनके लिए आपकी क्वालिटीज़, आपका नेचर, आपका थाॅट प्रॉसेस; आपकी बाहरी सुंदरता से ज़्यादा मायने रखते हैं।

6. वो आपकी कम्पनी में रहना पसंद करते हैं

Advertisment

उनके लिए आपके साथ समय बिताना मज़ेदार एक्सपीरिएंस होता है। वो आपके साथ आपकी पसंद का म्युज़िक काँसर्ट अटेंड करने को तैयार हो जाते हैं, भले ही उन्हें खुद मयूज़िक के बारे में कुछ भी ना पता हो। वो आपसे मिलने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।

7. वो बेहद सपोर्टिव हैं


उन्हें आपकी इंडेपेंडेंस से समस्या नहीं होती है। वो आपके सक्सेसफ़ुल करिअर की सराहना करते हैं और आपके डिसीशन्स में इंटरफेयर नहीं करते। आप पाएंगी कि वो हमेशा आपके सपोर्ट में खड़े रहते हैं। जब भी आप लो फील करती हैं, वो आपको मोटिवेट करते हैं। उनके साथ आप बेहद कॉन्फ़िडेंट महसूस करती हैं।

ये थे पार्टनर के सच्चे प्यार के signs।
रिलेशनशिप सच्चे प्यार के signs
Advertisment