Advertisment

पार्टनर को स्पेस कैसे दें? ये हैं 7 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
हम सभी ने ये कथन सुन रखा कि अपने साथी को आज़ाद छोड़ देना चाहिए। अगर उन्हें आपकी ज़िंदगी में रुकना होगा तो वो रुकेंगे। लेकिन ये सुनने में जितना आसान है, करने में उतना ही मुश्किल। हमें समझ ही नहीं आता कि partner ko space देते हुए अपने
Advertisment
रिलेशनशिप को कैसे मेंटेन करें। यहाँ हम आपको बताएँगे पार्टनर को कैसे स्पेस दिया जा सकता है।

जानिए partner ko space देने के तरीके -

Advertisment


1. उनसे इस बारे में बात करिए



आपको पहले ही अपने इंटेंशन्स के बारे में पार्टनर को बता देना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि आप उन्हें स्पेस देना चाहते हैं। उनके जवाब का इंतज़ार कीजिए। यदि आप अपने इरादे कम्यूनिकेट नहीं किये तो वो आपको गलत समझ सकते हैं। उन्हें आपके बर्ताव में बदलाव देख कर गलतफ़हमियाँ हो सकती हैं। उन्हें लग सकता कि आपका उनमें इंट्रेस्ट नहीं रहा। इससे बचने के लिए उनसे अपनी बात शेयर करिये।
Advertisment


2. दिन भर साथ मत रहिए



ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी अच्छा नहीं होता। साथ रहने की भी एक सीमा निर्धारित होनी चाहिए वरना आपके पार्टनर को रिलेशनशिप बोझ जैसा लगने लगेगा। एक इंसान से बहुत ज़्यादा समय बिताने से बाकी रिश्तों से दूरी बन सकती है और ज़ाहिर सी बात है कि आपके साथ होने के लिए वो अपनी ज़िंदगी के एहम लोगों को खोना नहीं चाहेंगे इसलिए उन्हें वक़्त दीजिए। उनकी ज़िंदगी में और भी लोग हैं और ये आप दोनों के इंडिविजुअल ग्रोथ के लिए भी ज़रूरी है।
Advertisment


3. वर्चुअल बात-चीत कम करिए



जब आप अपने पार्टनर से दूर रहते हैं तो उनसे बात करने की इक्षा होना स्वाभाविक है। आप दिन में एक-दो बार उन्हें काॅल या मैसेज कर सकते हैं लेकिन उन्हें लगातार फ़ोन मत करिए। यदि आप उन्हें मिस करते हैं तो एक प्यारा सा मैसेज ड्रॉप कर दीजिए और उनके रिप्लाई का इंतज़ार कीजिए। वर्चुअल बात-चीत थोड़ी कम करिए ताकि उनकी दिनचर्या में आपकी वजह से डिस्टर्बैन्स ना आए और जब आप मिलें तो बात करने को बहुत सारी चीज़ें हों। उन्हें अच्छा लगेगा कि आप उनके काम में बाधा नहीं बन रहे।
Advertisment


4. अपने सवालों पर लगाम लगाइए



अपने पार्टनर में इंट्रेस्टेड होना एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए ज़रूरी है। लेकिन उनकी ज़िंदगी का हर पहलू जानने के लिए बेचैन मत होइए। जब भी आपको लगे कि वो आपके सवालों से भागना चाह रहे हैं तो समझ जाइये कि वो जवाब देने में अनकम्फ़रटेबल हैं और वहीं पे रुक जाइए। हो सके तो विषय बदल दीजिए। हर बात पर उन्हें कडघेरे में खड़ा करके सवाल मत पूछीये। ऐसे में उन्हें घुटन महसूस होने लगेगी।
Advertisment


5. अपनी लाइफ़ पर ध्यान दीजिए



यदि आपके पास अपनी जॉब, अपने शौक और अपनी सोशल लाइफ़ होगी, तो आप अपने साथी के लिए ज़्यादा अच्छे पार्टनर बन सकेंगे। एक साथ समय बिताना ज़रूरी है, लेकिन इसके अलावा अपने साथ समय बिताना भी उतना ही ज़रूरी और मज़ेदार है। जब आप अपनी लाइफ़ बिल्ड करने पर फोकस करेंगे तो आपका ध्यान बँटेगा, आप ज़्यादा समझदार होंगे और आसानी से पार्टनर को स्पेस दे सकेंगे। रिलेशनशिप को अपना सारा समय देने की ज़रूरत नहीं है।
Advertisment


6. उनकी लाइफ़ कंट्रोल मत करिए



कई लोगों को अपने पार्टनर की लाइफ़ कंट्रोल करने की आदत होती है। यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ख़ुद को बदल लें। वो क्या करेंगे, क्या पहनेंगे, किससे दोस्ती करेंगे इत्यादि ये आप अपने पार्टनर को नहीं बता सकते। उन्हें अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीने दीजिए। पार्टनर को अपनी प्रॉपर्टी समझना बन्द कर दें तभी आप उन्हें स्पेस दे सकेंगे। अपनी आज़ादी सभी को प्यारी है, किसी को भी ये अच्छा नहीं लगता कि उसकी ज़िंदगी के फै़सले कोई और ले और अगर आपने अपनी आदत नहीं बदली तो संभवतः वो आपके साथ नहीं रहना चाहेंगे।

7. हर सिचुएशन से डील करने को तैयार रहिए



आपको अपनी कंपनी एंजॉय करने की आदत होनी चाहिए। जब आप ख़ुद को तैयार नहीं करेंगे, आपके लिए पार्टनर को स्पेस देना मुश्किल होगा। आपको उनपर से अपनी निर्भरता कम करनी होगी। अगर आगे चल के आपका सम्बन्ध टूटता भी है तो आपको उस सिचुएशन के लिए तैयार रहना चाहिए।



ये थे Partner ko space देने के तरीके।
रिलेशनशिप पार्टनर को स्पेस देने के तरीके
Advertisment