Single Women Struggles: अगर एक महिला है जिसकी उम्र 30 से ऊपर है और भी नहीं की है तो आपको समझ में क्या-क्या ताने सुनने पड़ते हैं इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। समाज महिला की सेक्सुअल लाइफ से लेकर उसकी पर्सनल लाइफ तक जज करता है। भारत जैसे समाज में सिंगल होना आसान नहीं क्यूंकि यहाँ पर लोगों को अपनी ज़िन्दगी से ज्यादा दूसरे ज़िन्दगी में रूचि होती है यहाँ तक कि महिलाओं को घर भी रेंट पर मुश्किल से मिलता है। आज के इस ब्लॉग में बात होगी सिंगल महिलाओं की और उन्हें समाज से क्या-क्या सुनना पड़ता है।
Single Women Struggles: सवाल जो सिंगल महिला से पूछ लिए जाते है
-
सिंगल महिलाएं Frustrated होती है
एकल महिलाओं के बारे में समाज तरह-तरह की बातें बनाते हैं जिसमें से एक यह भी है की सिंगल फ्रस्ट्रेटेड, डिप्रेस्ड और अकेली होती है। यह दिखाती है कि खुश है लेकिन असल में होती नहीं है। -
जिंदगी में कब सेट हो रही है
हमारे समाज की यह तरस दिया कि आज भी महिला को लाइफ में सेट तब माना जाता है जब उसकी शादी हो जाती है और एकल महिला को से यह बात सुनने को मिलती है लाइफ में सेट कब हो रही हो क्या तुम अपनी सारी लाइफ अकेली ही बताने वाली हो? अब तो तुम्हारी लाइफ निकल जाएगी लेकिन बुढ़ापे में कौन सहारा बनेगा। -
तुम्हें बच्चे नहीं चाहिए
इसके साथ एक और बात जो अक्सर सिंगल महिला को सुननी पड़ती है क्या तुम बच्चे नहीं चाहती? अपनी सारी लाइफ ऐसे ही निकाल दोगी। -
सेक्स पार्टनर कितने है
समाज महिलाओं की सेक्सुअल लाइफ को बहुत जज करता है। सलट शेमिंग भी महिलाओं की जाती है। सिंगल महिला को अक्सर पूछ लिया जाता है तुम्हारे कितने हैं?
कुछ बातें जो समाज को समझ लेनी चाहिए -
- महिला सिंगल अपनी मर्जी से होती उन्हे इस बात की चिंता करने के जरूरत नहीं है।
- समाज को उन्हे स्वीकार करने के जरूरत है उन्हें जज करने के नहीं ।
- उनके लिए बच्चा गोद लेने का ऑप्शन होना चाहिए।
- उनकी सेक्सुअल लाइफ को जज करना बंद करना होगा इसके बेसिस पर slut shaming ki सोच को बदलना चाहिए।
समाज को यह बात समझनी चाहिए कि जरूरी नहीं है की शादी से ही व्यक्ति पूरा होता है शादी कोई जीवन में जरूरी नहीं होती एक महिला की खुद की चॉइस है कि उसे सिंगल रहना है और या फिर शादी करनी है और इसके आधार किसी की मैरिज लाइफ के बेसिस पर उसे जज करना बिल्कुल बुनियाद है।