Advertisment

चंदन के 5 फायदे क्या हैं ? क्यों होता है ये हमारी स्किन के लिए अच्छा ?

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल हम सभी अपने कामों में इतने ज्यादा उलझे रहते हैं कि हम अपनी त्वचा का ध्यान ही नहीं रख पाते हैं। ऐसे में आप घर में कुछ ऐसी नेचुरल चीज़ें रख सकते हैं जिससे कि आप बिना मेहनत के अपनी स्किन अच्छी बना सकते हैं। बाहर के सभी प्रोडक्ट्स में इतने ज्यादा केमिकल होते है कि आपकी स्किन अच्छी की जगह और ज्यादा ख़राब हो जाती है। आज हम आपको बताएंगे चंदन के फायदे क्या होते हैं -

Advertisment

1. पिम्पल दूर रहते हैं



चंदन का स्वाभाव ठंडक वाला होता है इसलिए तेज धूप और गर्मी में ये पिम्पल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप चंदन पाउडर लें और इसका घर पर ही पैक बनाकर चहरे पर लगाएं। इसके लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर लें उस में नींबू और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनालें और इसको चहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर धोलें।
Advertisment


2. टैनिंग कम करता है



अक्सर जब हम बाहर रहते हैं तो हमारी त्वचा धूप से जल जाती है और काली पड़ जाती है। इस टैनिंग के लिए चंदन पाउडर बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप चंदन को शहद और नींबू के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर लगालें। इसको 15 मिनट बाद धोलें और फर्क देखें।
Advertisment


3. आँखों के काले घेरे यानि डार्क सर्कल कम होते हैं



चंदन पाउडर का स्वाभाव ठंडा होता है इसलिए इसको लगाकर आपको बहुत आरामदायक और रिलैक्सिंग महसूस होता है। आँखों के लिए आप चंदन पाउडर में नारियल तेल मिलाकर आँखों के चारों तरफ अच्छे से मसाज करें और देखें कैसे आपको काले घेरों पर फर्क पड़ता है।
Advertisment


4. स्किन सॉफ्ट होती है



Advertisment
चंदन का तेल भी बाजार में आसानी से मिल जाता है। इसके तेल से अपने चहरे की मसाज करें और फिर रात भर के लिए छोड़ दें और देखें सुबह तक कैसे आपकी त्वचा एकदम मुलायम हो जाती है।

5. ऑयली स्किन से राहत



चंदन का पाउडर का पैक लगाने से ये आपके चहरे का आयल सोक लेता है और ऑयली फ्री बना देता है।
सेहत चंदन के फायदे
Advertisment