Advertisment

इन 5 कारणों से चंदन पाउडर को अपने Skin-Care Routine में शामिल करें

author-image
Swati Bundela
New Update
परफ्यूम बनाने के लिए भी किया जाता है क्योंकि चंदन की खुशबू बहुत अच्छी होती है।
Advertisment


सैंडलवुड में कई मेडिसिनल प्रॉपर्टीज भी पाई जाती है। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल, एंटी-एक्ने और एंटी-टैनिंग प्रॉपर्टीज होती है। इसलिए यह त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है।
Advertisment

1) टैनिंग को करे दूर


अगर गर्मियों में आपको टैनिंग परेशान कर रही है, तो चंदन पाउडर की मदद लें। यह आपके कॉम्प्लेक्शन में निखार लाता है, टैनिंग को दूर करता है और चेहरे के दाग-धब्बों को भी मिटाता है।
Advertisment

2) एंटी-एजिंग रेमेडी


चंदन पाउडर में कुछ ऐसी एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती है, जो आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ने देता। यह फ्री रेडिकल्स द्वारा होने वाले डैमेज से भी लड़ता है और हमारी त्वचा की सुरक्षा करता है। इसलिए इसे पुराने समय से एक एंटी-एजिंग रेमेडी की तरह उपयोग में लिया जाता है।
Advertisment

3) त्वचा को निखारे


चंदन पाउडर हमारी त्वचा में निखार लाता है और उसे चमकती-दमकती बनाता है। बस इसमें मिलाएं गुलाब जल और अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने पर इसे धो दें। आप चाहे तो इसे रात को अपने चेहरे पर लगाकर भी सो सकते हैं।
Advertisment

4) बनाएं अपने खुद का फेयरनेस पैक


चंदन पाउडर में कई नेचुरल स्किन लाइटनिंग एजेंट्स होते हैं। इसलिए इसका प्रयोग कई होममेड या ऑर्गेनिक फेस पैक में किया जाता है। थोड़े से बेसन में चंदन पाउडर और हल्दी मिलाएं और गुलाब जल की मदद से एक पेस्ट तैयार करें। इसे अपने मुंह पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें।
Advertisment

5) ऑयली स्किन के लिये


ऑयली स्किन वालों के लिए यह काफी अच्‍छा है। अपने चेहरे से एक्सेस ऑयल हटाने के लिए एक फेस मास्क बनाएं। 1 चम्मच चंदन पाउडर में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और इसमें गुलाब जल मिक्स करें। अब इस फेस मास्‍क को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
हेल्थ चंदन पाउडर स्किन केयर रूटीन
Advertisment