Advertisment

Social Media Impact : सोशल मीडिया कैसे इमोशंस ट्रिगर करता है?

author-image
Swati Bundela
New Update
सोशल मीडिया इमोशंस ट्रिगर - सोशल मीडिया पर आपने हमेशा अपने इमोशंस एक्सप्रेस किए हैं। जब आपको सैड लगता है तो आप वैसा स्टेटस ड़ालते हैं जब आप खुश होते हैं तब आप वैसा स्टेटस ड़ालते हैं। लोग एक दूसरे के थॉट्स, कोट्स और स्टेटस के कनेक्ट होते हैं और कमेंट वगेरा करते हैं। जरुरी नहीं हर एक इंसान के पास सब कुछ हो किसी के पास कुछ होता है तो कुछ नहीं होता है। ऐसे ही कभी कभी हम सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ ड़ालते हैं जिससे किसी सामने वाले व्यक्ति पर काफी बुरा असर होता है।

Advertisment

हिम्मत जोड़ने में महीनों लेकिन तोड़ने में सिर्फ एक मिनट लगता है



जैसे कि अभी फादर्स डे आया था और सभी ने अपने अपने फादर, पापा और पिता के साथ फोटोज डालीं और सभी जगह पोस्ट कीं। कोरोना के चलते ऐसे हज़ारों और लाखों लोग हैं, बच्चे हैं जो अपने माता पिता को खो चुके हैं। जब वो बच्चे बार बार सभी बच्चों के पिता और पेरेंट्स देखते हैं तो उन्हें बार बार वो चीज़ ट्रिगर होती है। इस से वो मेंटली काफी टूट जाते हैं। हिम्मत जोड़ने में महीनों लगते हैं लेकिन हिम्मत तोड़ने में सिर्फ एक मिनट लगता है।
Advertisment


सोशल मीडिया कैसे इमोशंस ट्रिगर कर सकता है?



हम नहीं जानते सामने वाला किस दौर से गुज़र रहा है या उस पर क्या बीत रही है। ऐसी सिचुएशन में बस हम थोड़े अलर्ट रह सकते हैं और सपोर्ट बन सकते हैं।
Advertisment
सोशल मीडिया के ज़माने में हमें हर चीज़ प्रूफ करने किए आदत हो गयी है। अगर वैक्सीन लगवाई है तो उसकी फोटो डालेंगे, किसी को मिस कर रहे हैं तो उसकी फोटो डालेंगे। ऐसे में हम भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया पर बाकि लोग भी आपके साथ जुड़े हैं और हम जो भी पोस्ट करते हैं वो भी वो देखते हैं और उसका उन पर मेंटली असर भी पढता है।

अपनों से बात करें और उनकी बात सुनें

Advertisment


कोरोना के चलते बहुत से लोगों ने अपने करीबी लोगों को खो दिया है। कोई अनाथ हो गया है तो किसी का आखिरी सहारा चला गया है। ऐसे में अगर आपका ऐसा कोई है जिसने किसी अपने को खोया है तो उनसे बात करें और उनकी बात सुनें। भले ही इंसान ऊपर से नार्मल दिखता है लेकिन वो अंदर से नार्मल नहीं होता है। कोरोना की लहर थी और लोगों को लगता है कि अब वो निकल चुकी है लेकिन किसी किसी का ये लहर सब कुछ ले गयी है।

सोशल मीडिया एक दूसरे के सपोर्ट के लिए इस्तेमाल करें



सोशल मीडिया के बहुत से फायदे हैं लेकिन धीरे धीरे नुक्सान ज्यादा होते जा रहे हैं। लोग एक दूसरे को नीचे दिखाते हैं, उनका मोराल डाउन करते हैं। ऐसा करने से हम हमारे फ्यूचर के लिए ही एक बड़ा गड्डा खोद रहे हैं जिस में हम सब एक दिन गिरेंगे। सिलिये सोशल मीडिया को अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल करें। एक दूसरे के जुड़ें, सपोर्ट करें, पॉजिटिव लिखें और मोटीवेट करें। इसको सिर्फ अपनी आइडेंटिटी बिल्ड करने की जगह आपस में जुड़ने के लिए इस्तेमाल करें।
सोसाइटी
Advertisment