Solution For Dark Circles: जानिए कैसे पाया जा सकता है डार्क सर्कल्स से छुटकारा

हमारी त्वचा से जुड़ी ऐसी कई सारी समस्याएं है जिन्हें एलोवेरा जेल आसानी से ठीक कर सकता है। उसी तरह हमारे डार्क सर्कल्स की समस्या को भी एलोवेरा जेल ठीक कर देता है।

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
eyes remedies

Solution For Dark Circles

हम सभी अपनी खूबसूरती का काफी ध्यान रखते है। हम चेहरे पर काफी सारी क्रीम्स का उपयोग करते है। साथ ही साथ फेस पैक्स का भी यूज़ करते है, ताकि हमारा चेहरा ग्लो करे। लेकिन यदि चेहरे पर आंखों के नीचे काले दाग है, जिन्हें डार्क सर्कल्स भी कहा जाता है तो यह आपकी नेचुरल ब्यूटी को खराब करते है। आप मेकअप के समय कंसीलर (concealer) जैसी चीजों का उपयोग करके इन्हें छुपा सकते है पर मिटा नहीं सकते। तो आज हम आपको डार्क सर्कल्स से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताते है।

How to get rid of dark circles - 

1. समय पर सोने की डालें आदत

Advertisment

यह बात काफी साधारण हो चुकी है कि लोग काफी देर रात तक फोन चलाते है या काम करते है। आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स के आने का एक कारण यह भी हो सकता है। अगर आप चाहते है कि आपके डाक सर्कल की समस्या कम हो जाए तो आपको समय पर सोना काफी जरूरी है। अपनी 7 घंटे की नींद के साथ कोई भी समझौता ना करें।

Study Reveals Sleep Disorders Affect Men and Women Differently -  SheThePeople TV

2. कॉफी का करें उपयोग

हमारी बिजी लाइफ स्टाइल के कारण हम अपनी ब्यूटी पर ज्यादा काम नहीं कर पाते। कंप्यूटर्स पर ज्यादा काम करने की वजह से, ज्यादा फोन यूज करने की वजह से, और सही नींद ना लेने की वजह से हमें डाक सर्कल जैसे समस्याओं को झेलना पड़ता है। डाक सर्कल की समस्या से आपको छुटकारा कॉफी से मिल जाएगा। 

Advertisment

जी हां यह वही काफी है जिसे आप पीते है। आपको इसे पीना नहीं है लगाना है। 2 चम्मच कॉफी पाउडर(coffee powder) को 3 चम्मच बादाम के तेल(almond oil) में मिक्स करें और उसमें एक विटामिन ई(vitamin E) का कैप्सूल मिला ले, इसे किसी कांच की शीशी में स्टोर करके रख लें। रोज रात को सोने से पहले अपने डार्क सर्कल्स के ऊपर लगा लिया करें। आपको 1 हफ्ते के बाद रिजल्ट दिखना चालू हो जाएगा।

3. एलोवेरा जेल

हमारी त्वचा से जुड़ी ऐसी कई सारी समस्याएं है जिन्हें एलोवेरा जेल आसानी से ठीक कर सकता है। उसी तरह हमारे डार्क सर्कल्स की समस्या को भी एलोवेरा जेल ठीक कर देता है। पहले आप अपने चेहरे को पानी से वाश कर लें, इसके बाद अपने डार्क सर्कल्स पर एलोवेरा जेल और विटामिन ई के कैप्सूल को मिक्स करके लगा ले। इससे आप दो-तीन दिन के अंदर ही अपने डाक सर्कल्स में कमी आता देखेंगे।

Advertisment
Aloe vera: 9 health benefits

4. बर्फ़ का करें इस्तेमाल (ice rubbing)

डार्क सर्कल्स की समस्या अक्सर आंखों के नीचे ब्लड सरकुलेशन सही तरीके से ना होने की वजह से होती है। आपको बर्फ़ के टुकड़ों को आंखों के नीचे मलना है इससे ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा और डार्क सर्कल्स में कमी आएगी। तो यह थे वह चार आसान उपाय जो आप बहुत व्यस्त होने के बाद भी अपना सकते है और अपने डार्क सर्कल्स की समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।

Solution For Dark Circles