Spotless Skin Night Routine : डार्क स्पॉट्स के लिए स्किन केयर रुटीन

author-image
Swati Bundela
New Update

1. फेस वाश जरूर करें


सोते वक़्त अच्छे से मुँह साफ़ करना बहुत जरुरी होता। जब हम सोते हैं तब हमारी बॉडी के साथ साथ हमारी स्किन भी रिपेयर होती है। इसलिए अगर आप सही और हेल्दी प्रोडक्ट्स लगाएंगे तो अच्छे रिजल्ट्स सामने आएंगे। जसिके लिए सबसे जरुरी है अच्छे से फेस वाश करना।

2. फेसमास्क लगाएं



  • बेसन और टमाटर


टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा के लिए बहुत असरदार होता है। बेसन में ऐसे गुण होते हैं कि इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा का तेल कम हो जाता है और पिम्पल की समस्या से आराम मिलता है। जब त्वचा में जरुरत से ज्यादा तेल होता है तब पिम्पल भी होने लगते हैं। इसलिए बेसन और टमाटर का पेस्ट लगाएं।

  • नींबू और दालचीनी


दालचीनी पिम्पल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने के लिए दालचीनी को एक बर्तन में पीसकर उसका पाउडर बनाकर रख लें। इसके बाद एक चम्मच नींबू में आधा चम्मच दालचीनी पेस्ट बनालें और अच्छे से पूरे चेहरे पर लगालें। नींबू से टैनिंग हटती है और विटामिन सी होने के कारण चेहरे पर चमक आती है।

3. टोन एंड मॉइस्चराइस


हर किसी की स्किन अलग अलग होती है और हमारी स्किन पर ओपन पोर्स होना भी आम बात है लेकिन पिम्पल वाले लोगों को बहुत ज्यादा ओपन पोर्स हो जाते हैं इसलिए फेसवाश के बाद टोनर उसे करें इस से पोर्स कम होंगे और फिर मॉइस्चराइस करें। हमेशा याद रखें कि जैसे बॉडी को रिपेयर होने के लिए अच्छे खाने की जरुरत होती है वैसे ही स्किन को रिपेयर होने के लिए अच्छे मॉइस्चराइस की।

4. सपॉट ट्रीटमेंट


वैसे तो सभी स्पॉट्स वक़्त के साथ चले जाते हैं लेकिन अगर आपको ज्यादा स्पॉट्स हो रहे हैं तो आप कोई स्पॉट ट्रीटमेंट क्रीम लेलें। सोते वक़्त जहाँ जहाँ आपको स्पॉट्स हैं वहां लगाएं और जल्द ही स्पॉट्स से राहत पाएं।
हेल्थ