Advertisment

Glowing Skin Tips : स्किन पर ग्लो लाने के लिए होम टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. हैल्दी और ठंडी चीज़ें खाएं


सबसे जरुरी हो जाता है गर्मियों में कि आप ताज़े फलों का रस पिएं। इस के साथ साथ आप खूब सारा पानी पिएं और सलाद खाएं। सलाद खाने से आपको फाइबर मिलेगा। नींबू , संतरा, अखरोट, टमाटर, अंडा, अनार और ग्रीन टी को अपनी डाइट में शामिल करें और बेदाग चमकती त्वचा पाएं।
Advertisment

2. स्किन को साफ़ करना है जरुरी


Advertisment
स्क्रब और मॉइस्चराइसिंग करें स्किन पर ग्लो लाने के लिए जरुरी है कि आप हफ्ते में दो बार स्क्रब करें इस से नयी त्वचा आती है और दाग धब्बे हलके होते हैं। दिन में दो बार मुँह धोएं और मुँह धोने के बाद सबसे पहले मॉइस्चराइस करें। इसके साथ साथ पूरे आठ घंटे की नींद लें जिस से स्किन फ्रेश और यंग रहे।

3. गर्मियों में ख़ास ख्याल

Advertisment

आप अपने मुँह पर ठंडी चीज़ों से बने फेस पैक लगाएं जैसे कि ककड़ी, पुदीना, मिंट और बर्फ। इस से आपकी स्किन अगर धूप से जलती है तो आपको आराम मिलता है। स्किन को ठंडी चीज़ें देने से वो खिली खिली दिखती है और हाइड्रेटेड लगती है। इससे आपकी त्वचा को डायरेक्ट पोषण भी मिलता है। जिस तरह हमारी बॉडी को पोषण की जरुरत होती है वैसे ही हमारी स्किन को भी होती है।

4. लिक्विड ज्यादा लें

Advertisment

ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे जरुरी होता है कि आप पानी और लिक्विड चीज़ें ज्यादा खाएं पिएं। जितने ज्यादा आप हाइड्रेटेड रहेंगे वो आपकी स्किन पर खुलकर दिखेगा। ज्यादा पानी वाली चीज़ों से आप बहुत फ्रेश और रिफ्रेश रहते हैं और दिखते हैं।
सेहत
Advertisment