Advertisment

Joy Taylor Birthday: घरेलू हिंसा का हुईं शिकार, नहीं मानी हार लेकिन सफ़र आसान नहीं था

टेलर डोमेस्टिक एब्यूज सरवाइवर हैं इसके बारे में वह खुलकर बात करती हैं। वह इसके बारे में बताते हुए कहती हैं कि यह बहुत डरावना है। उनका गला दबाया गया, सीढ़ीओ से नीचे गिराया गया, उनकी छाती पर वार किया गया और कार में से खींचा गया।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Joy tailor

(Image Credit: X & Freepik)

Story of Domestic Abuse Survivor Joy Taylor: सिर्फ भारतीय महिलाएं ही नहीं बल्कि अमेरिकन महिलाएं भी घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं। आज हम ऐसे ही एक महिला की स्टोरी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्होंने घरेलू हिंसा को सहन किया। उनका सफर आसान नहीं था लेकिन फिर भी अपने आप को उन परिस्थितियों से निकाल कर सफलता की ऊँचाइयाँ हासिल की। हम बात कर रहे हैं 'जॉय एलिसन टेलर' की जिनका आज जन्मदिन है। आईए जानते हैं उनकी जर्नी के बारे में-

Advertisment

Joy Taylor Birthday: घरेलू हिंसा का हुईं शिकार, नहीं मानी हार लेकिन सफ़र आसान नहीं था

जॉय एलिसन टेलर का जन्म 17 जनवरी 1987 को पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया में हुआ। आज के समय में वह एक अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी और फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए टेलीविजन होस्ट हैं। 2009 में अपनी पढ़ाई में उन्होंने ब्रॉडकास्ट कम्युनिकेशन में बेरी यूनिवर्सिटी से BA की डिग्री प्राप्त की। अपनी डिग्री के साथ ही उन्होंने अपना एक 'द नॉइस' रेडियो शो होस्ट किया था और WERY रेडियो में स्टेशन मैनेजर के तौर पर काम किया। टेलर ने CBBSsports.com पर 'थर्सडे नाइट लाइव' और फेंटेसी फुटबॉल टुडे के होस्ट के रूप में भी काम किया। फॉक्स स्पोर्ट्स से पहले उन्होंने 5 साल मियामी रेडियो में भी काम किया है। इसके बाद उन्होंने मार्च 2016 में SKIP AND SHANNON: UNDISPUTED के लांच होने पर फॉक्स स्पोर्ट्स को ज्वाइन किया। जहां पर डिबेट शो में मॉडरेटर के तौर पर जुलाई 2018 तक काम किया।

Domestic Abuse Survivor

Advertisment

टेलर डोमेस्टिक एब्यूज सरवाइवर है इसके बारे में वह खुलकर बात करती है। वह इसके बारे में बताते हुए कहती हैं कि यह बहुत डरावना है। उनका गला दबाया गया, सीढ़ीओ से नीचे गिराया गया, उनकी छाती पर वार किया गया और कार में से खींचा गया। उनका कहना है कि आप इन सिचुएशन से बहुत कुछ सीखते हैं कि आगे कैसे इन स्थितियों के साथ डील करना है। आप उन चीजों के बारे में अवेयर होते हैं। दूसरों को इस बारे में एजुकेट करते हैं। वह खुद को विक्टिम से ज्यादा सर्वाइवल कहना अच्छा समझती हैं।

जॉय टेलर की स्टोरी हमें यह बताती हैं कि डोमेस्टिक एब्यूज महिला की लाइफ में विराम नहीं है। यह एक पड़ाव है, इसमें निकलना मुश्किल हो सकता है। आपको थेरेपी की जरूरत पड़ सकती है। शुरुआत में आप इसके बारे में बात करने से भी घबराएंगे लेकिन धीरे-धीरे आप इस सिचुएशन से निकलकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सकते हैं। अब वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 724k फॉलोअर्स हैं। उन्होंने डॉमेस्टिक एब्यूज सरवाइवर के लिए एक फाउंडेशन भी स्टार्ट की है जिसका नाम जॉय फाउंडेशन है।

birthday Joy Taylor
Advertisment