Advertisment

Films: मजबूत करियर ओरिएंटेड सोच वाली महिलाओं को दर्शाती हैं यह फिल्में

राजी भी आलिया भट्ट की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आलिया भट्ट एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में है। वह अपने काम के प्रति बहुत ही डेडीकेटेड है, स्मार्ट है और अपने इमोशंस को अपने काम के बीच में कभी नहीं आने देती है।

author-image
Swati Bundela
New Update
films

Women Oriented Films

बॉलीवुड की पहली फिल्मों में महिलाओं की भूमिका से लेकर अब नए समय की महिलाओं की भूमिका को लेकर बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। बॉलीवुड अब महिलाओं को सिर्फ घर तक ना सीमित रख कर, उन्हें बेचारा या बेसहारा ना दिखाकर, एक्सट्रीम करियर ओरिएंटेड सोच रखने वाली महिला के तौर पर दिखाता है। एक ऐसी महिला जो अपने सपनों के लिए और अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना जानती है। आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही बेहतरीन फिल्मों के महिला किरदारों के बारे में-

Advertisment

1. Piku/पीकू

पीकू दीपिका पादुकोण की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक आर्किटेक्ट की भूमिका में है। इस फिल्म का पूरा फोकस एक सिंगल बेटी के ऊपर है जो अपने करियर के साथ-साथ अपने पिता की अकेले देखभाल करती है। एक ऐसे समाज में जहां लड़कियों को सिर्फ शादी के बाद पराया समझ लिया जाता है और उनसे यह उम्मीद ही नहीं की जाती है कि वह अपने माता-पिता की देखभाल करने के लायक हैं। पीकू अपने करियर के साथ-साथ अपनी फैमिली को संभालने वाली एक सक्षम लड़की है।

From Piku To Rani, Bollywood Characters That Celebrate Singlehood
Advertisment

2. Love You Zindagi/लव यू जिंदगी

लव यू जिंदगी चाइल्डहुड ट्रॉमा पर बनी एक फिल्म है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार की भूमिका में है। वह अपने चाइल्डहुड में हुए सेक्सुअल एब्यूज को लेकर काफी परेशान रहती है लेकिन एक सक्सेसफुल प्रोड्यूसर बनने की अपनी करियर चॉइस को लेकर वह काफी एंबिशियस होती है।

SRK Says He Is More Comfortable Working With Women Directors - SheThePeople  TV
Advertisment

3. Razi/राजी

राजी भी आलिया भट्ट की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आलिया भट्ट एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में है। वह अपने काम के प्रति बहुत ही डेडीकेटेड है, स्मार्ट है और अपने इमोशंस को अपने काम के बीच में कभी नहीं आने देती है।

4. Tumahri Sullu/तुम्हारी सुलु

Advertisment

इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य किरदार की भूमिका में है। वह एक हाउसवाइफ की भूमिका निभाती है जिसकी बहुत सारी आशाएं हैं। इस फिल्म में विद्या का किरदार बहुत ही चुलबुला और खुशमिजाज है। अपनी आवाज के जरिए वह एक रेडियो जॉकी की जॉब के लिए सेलेक्ट होती है और एक वर्किंग वुमन बनती है।

Modern Women Are Condemned In Indian Society; Why?

5. English Vinglish/इंग्लिश विंग्लिश

Advertisment

इंग्लिश विंगलिश श्रीदेवी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। श्रीदेवी इसमें शशि का किरदार निभाती है जो एक ग्रहणी है, जिसे इंग्लिश ना जानने के कारण उसके बच्चे और पति के द्वारा काफी बातें सुनने को मिलती है। यह फिल्म शशि की इंग्लिश सीखने के जुनून को दर्शाती है साथ ही यह शशि की अपनी नई पहचान बनाने की कहानी है, वह समझती है कि वह एक पत्नी और एक मां के अलावा भी बहुत कुछ है।

films women films
Advertisment