Styling Essentials In Wardrobe: एक अच्छी पर्सनालिटी एक अच्छे ग्रूम्ड लुक से शुरू होती है। आपकी ड्रेसिंग सेंस भी आपके बारे में बहुत कुछ बताती है। किसी के ड्रेसिंग सेंस से उसकी पर्सनालिटी का अनुमान भी लगाया जा सकता है। एक अच्छा लुक आपको आत्मविश्वास भी देता है। ऐसे में ये 8 चीजों को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। आप इन चीजों से अपने स्टाइल गेम को ऑन पॉइंट रख सकती हैं
जानिए कैसे रखे अपना स्टाइलिंग गेम ऑन पॉइंट
1. व्हाइट टी-शर्ट
अपने वॉर्डरोब में एक वाइट टी-शर्ट जरूर रखें। आप इसको किसी भी चीज के साथ पेयर कर सकती हैं। इसे किसी जींस, स्कर्ट, जंपसूट इत्यादि के साथ या किसी जैकेट के अंदर भी पहना जा सकता है। यह हमेशा ही टाइमलेस क्लासिक रहेंगे।
2. जींस
अपने वॉर्डरोब में एक जींस जरूर रखें। आप इसे डार्क ब्लू रंग या स्टोन वॉश्ड रंग का भी रख सकती हैं। जींस हमेशा ही स्टाईल को बढ़ा देती है। आप इसे अलग-अलग टॉप्स के साथ पहन सकती हैं। जींस किसी भी ओकेशन के लिए परफेक्ट होती है। कोई भी पार्टी या कैजुअल ट्रैवलिंग के लिए भी आप जींस आराम से पहन सकती हैं।
3. ब्लैक पैंट
ब्लैक पैंट को भी आप अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे भी आप किसी भी ओकेशन पर पहन सकती हैं। यह हमेशा ही एक क्लासिक लुक देता है। इसे शर्ट, टी-शर्ट, जैकेट इत्यादि के साथ पहना जा सकता है। एक फॉर्मल ड्रेस अप के तौर पर भी आप इसे पहन सकती हैं।
4. डेनिम जैकेट
डेनिम जैकेट हमेशा ही ट्रेंड में रहता है। इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। आप किसी भी ओकेशन पर अलग-अलग प्रकार के डेनिम जैकेट पहन सकती हैं। आप अपने जींस के साथ भी डेनिम जैकेट को मैच कर सकती हैं। कहीं भी जाने के लिए यह काफी स्टाइलिश और कूल लुक देता है। आप इसके अंदर अलग-अलग प्रकार के टी-शर्ट पहन सकती हैं।
5. टैंक टॉप या कैमिसोल
टैंक टॉप या फिर कैमिसोल को भी आप अलग-अलग तरीके से स्टाइल करके पहन सकती हैं। इसे किसी जैकेट के अंदर भी पहना जा सकता है। या सिंपली किसी जंपसूट, जींस या स्कर्ट के साथ भी। यह एक बहुत ही ट्रेंडी, अट्रैक्टिव, मिनिमल और कूल लुक देता है।
6. स्नीकर्स
एक अच्छे लुक को कंप्लीट करने के लिए एक अच्छा फुटवियर भी जरूरी है। ऐसे में आप कोई भी वाइट कंफर्टेबल स्नीकर्स चुन सकती हैं। यह काफी कंफर्टेबल होने के साथ-साथ एक अच्छा और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। आप इसको किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
7. हील सैंडल
अलग-अलग आउटफिट्स को और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप एक हील वाली सैंडल भी पहन सकती हैं। आप अलग-अलग प्रकार की हील्स भी ले सकती हैं। जैसे की पेंसिल हील या प्लेटफार्म हील। एक फॉर्मल लुक के लिए भी आप एक क्लासिक हील सैंडल पहन सकती हैं।
8. बेल्ट
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एक स्टाइलिश बेल्ट रख सकती हैं। आजकल मार्केट में कपड़ों की बनी हुई काफी प्रकार की बेल्ट मौजूद है। इन्हें भी अपने जींस, शर्ट, ड्रेस, यहां तक की साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। यह आपके स्टाइल गेम को ऑन पॉइंट करने में बहुत मददगार है।