New Update
छिछोरे (2019)
सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी हर फिल्म में बहुत बड़िया तरीके से काम किया और छिछोरे उन्हीं में से एक है । इस फिल्म में सुशांत ने कभी हार न मानने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया और हमारी युथ को सिखाया की "तुम्हारा रिजल्ट decide नहीं करता की तुम loser हो की नहीं , तुम्हारी कोशिश decide करती है "। इस किरदार को सुशांत ने बखूबी निभाया , और इस किरदार की वजह से विशवास नहीं होता , की सुशांत सिंह राजपूत ने reality में अपनी ज़िन्दगी से हार मान ली थी ।
M.S धोनी : थे अनटोल्ड स्टोरी (2016)
सुशांत सिंह राजपूत की बेस्ट परफॉरमेंस में MS धोनी सबसे ऊपर आती है । इस फिल्म की बात किये बिना , बेस्ट परफॉरमेंस का डिस्कशन अधूरा रह जाएगा । ms धोनी फिल्म में सुशांत की एक्टिंग के साथ साथ किस तरह उन्होंने अपने आप को धोनी के किरदार में ढाला , वो करना इतना आसान नहीं था और काफी तारीफ के काबिल भी था ।
ईशान , कई पो छे (2013)
कई पो छे , सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म थी । इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को देख कर , काफी लोगों का यही रिएक्शन था , की क्या ये वही "पवित्र रिश्ता" वाला सुशांत है । सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक्टिंग करना चाहते थे , जबकि वो और भी बहुत कुछ कर सकते थे क्यूंकि वो पढ़ाई में बहुत ही अच्छे भी थे । ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया की अगर वो आगे बॉलीवुड में नहीं भी टिक पाते , पर वो कुछ और चीज़ों को कर के अपना ये शौंक पूरा करते । हम सभी को भी इसी स्पिरिट के साथ give-up नहीं करना चाहिए ।
सोनचिरैया (2019)
इस फिल्म के डायरेक्टर , अभिषेक चौबे है , इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लखना का किरदार निभा रहे है । इस फिल्म की कहानी चम्बल की है ।ये फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई , 940 वर्ल्डवाइड स्क्रीन्स , 720 इण्डिया स्क्रीन्स के साथ । इस फिल्म के डायलॉग्स पुरे बुंदेली स्टाइल के है ।
डिटेक्टिव ब्योमेश बक्शी (2015)
ये फिल्म एक इंडियन-बंगाली फिल्म है , ये फिल्म शरदिंदु बंध्योपाधयाय की बनाई हुई है । अक्सर इस फिल्म के किरदार को शर्लाक होल्म्स का इंडियन वर्शन बोलै जाता है । यह फिल्म , 2015 में रिलीज हुई ।
और पढ़िए : सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म “दिल बेचारा” आज रिलीज़ के लिए तैयार