Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की 5 बेस्ट परफॉरमेंस

author-image
Swati Bundela
New Update
सुशांत सिंह राजपूत बहुत ही मेहनती एक्टर थे , और उन्होंने अपने काम की शुरुआत से ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया था , फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले भी , वो काफी मशहूर थे अपने एक टेलीविज़न के नाटक से , जो आप सभी को पता होगा "पवित्र रिश्ता" । कल ही उनकी आखरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज़ हुई है। आइये जानें उनके करियर की 5 बेस्ट परफॉरमेंस (Sushant Singh Rajput best hindi films)

Advertisment

छिछोरे (2019)



सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी हर फिल्म में बहुत बड़िया तरीके से काम किया और छिछोरे उन्हीं में से एक है । इस फिल्म में सुशांत ने कभी हार न मानने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया और हमारी युथ को सिखाया की "तुम्हारा रिजल्ट decide नहीं करता की तुम loser हो की नहीं , तुम्हारी कोशिश decide करती है "। इस किरदार को सुशांत ने बखूबी निभाया , और इस किरदार की वजह से विशवास नहीं होता , की सुशांत सिंह राजपूत ने reality में अपनी ज़िन्दगी से हार मान ली थी ।

Advertisment

M.S धोनी : थे अनटोल्ड स्टोरी (2016)



सुशांत सिंह राजपूत की बेस्ट परफॉरमेंस में MS धोनी सबसे ऊपर आती है । इस फिल्म की बात किये बिना , बेस्ट परफॉरमेंस का डिस्कशन अधूरा रह जाएगा । ms धोनी फिल्म में सुशांत की एक्टिंग के साथ साथ किस तरह उन्होंने अपने आप को धोनी के किरदार में ढाला , वो करना इतना आसान नहीं था और काफी तारीफ के काबिल भी था ।

Advertisment

ईशान , कई पो छे (2013)



कई पो छे , सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म थी । इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को देख कर , काफी लोगों का यही रिएक्शन था , की क्या ये वही "पवित्र रिश्ता" वाला सुशांत है । सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक्टिंग करना चाहते थे , जबकि वो और भी बहुत कुछ कर सकते थे क्यूंकि वो पढ़ाई में बहुत ही अच्छे भी थे । ऐसा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी बताया की अगर वो आगे बॉलीवुड में नहीं भी टिक पाते , पर वो कुछ और चीज़ों को कर के अपना ये शौंक पूरा करते । हम सभी को भी इसी स्पिरिट के साथ give-up नहीं करना चाहिए ।

Advertisment

सोनचिरैया (2019) 



इस फिल्म के डायरेक्टर , अभिषेक चौबे है , इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लखना का किरदार निभा रहे है । इस फिल्म की कहानी चम्बल की है ।ये फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हुई , 940 वर्ल्डवाइड स्क्रीन्स , 720 इण्डिया स्क्रीन्स के साथ । इस फिल्म के डायलॉग्स पुरे बुंदेली स्टाइल के है ।

Advertisment

डिटेक्टिव ब्योमेश बक्शी (2015) 



ये फिल्म एक इंडियन-बंगाली फिल्म है , ये फिल्म शरदिंदु बंध्योपाधयाय की बनाई हुई है । अक्सर इस फिल्म के किरदार को शर्लाक होल्म्स का इंडियन वर्शन बोलै जाता है । यह फिल्म , 2015 में रिलीज हुई ।



और पढ़िए : सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म “दिल बेचारा” आज रिलीज़ के लिए तैयार
Advertisment