Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म "दिल बेचारा" आज रिलीज़ के लिए तैयार

author-image
Swati Bundela
New Update
आज शाम 7:30 बजे रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना सांघी हैं। यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के जीवन की आखरी फिल्म है। यह फिल्म एक लड़की के जीवन पर बेस्ड है जिसे कैंसर है और वो कैसे कैंसर से लड़ती है और जीवन में जीने का जज़्बा जगाती है।आइये जानते है सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।
Advertisment

दिल बेचारा का नाम इससे पहले किजी और मैनी था


फिल्म का टाइटल पूरी तरह से फिल्म की स्टोरी को बताता है। क्या आप जानते हैं कि साल 2018 में रिलीज़ होने वाली थी पर इस फिल्म का नाम पहले किजी और मैनी था? पहले टाइटल फिल्म के मैन लीड्स के नाम पर आधारित था। मैनी या इमैनुएल राजकुमार जूनियर, स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कैरक्टर का नाम था और संजना सांघी द्वारा टाइटेनियम किजी बसु का कैरक्टर निभाया गया था। हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने आखिर में टाइटल का नाम दिल बेचेरा फाइनल किया गया।
Advertisment

सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म दिल बेचारा आज डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर रिलीज़ के लिए तैयार है।  यह फिल्म आज शाम 7:30 बजे रिलीज़ होगी।


Advertisment

फिल्म दफाल्ट इन आवर स्टार्स का हिंदी रीमेक है


दिल बेचेरा जॉन ग्रीन की किताब द फॉल्ट इन आवर स्टार्स से प्रेरित है, जिसे इसी नाम से हॉलीवुड फिल्म में भी रूपांतरित किया गया था और इसमें शैलेन वुडली और एंसल एलगॉर्ट लीड करक्टेर्स में थे। फिल्म में सुशांत का किरदार ऑगस्टस से प्रेरित है, जबकि संजना सांघी फिल्म में हेज़ल ग्रेस की जगह नजर आएंगी।
Advertisment

और पढ़ें:  सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा सिखाएगी प्यार करना
Advertisment

एआर रहमान ने फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज़ किया है


ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान ने फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज़ है। "जब मैंने द फॉल्ट इन आवर स्टार्स के इंडियन अडॉप्टेशन को सुना और खासतोर से कैसे म्यूजिक को इतनी खूबसूरती से स्टोरी में बदला है तो मैं काफी उत्साहित हो गया," एआर रहमान ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया।
Advertisment

संजना सांघी को फिल्म के डायरेक्टने तब पसंद किया था जब वह 13 साल की थी


फिल्म की फीमेल लीड संजना सांघी, जो हिंदी मीडियम और इम्तियाज अली की रॉकस्टार जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं, उन्हें पहली बार फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने 13 साल की उम्र में देखा था। उन्हें स्कूल में उनके एक परफॉरमेंस के दौरान कास्टिंग डायरेक्टर द्वारा देखा गया था। 10 साल बाद, वह मुकेश छाबड़ा की आनेवाली फिल्म में फीमेल लीड के रूप में नज़र आ रही हैं, जो उनके डायरेक्शन की पहली फिल्म भी है।
Advertisment

फिल्म का टाइटल ट्रैक एक ही टेक में शूट किया गया


दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक, एआर रहमान द्वारा गाया और कंपोज़ किया गया था और फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था। यह गाना एक ही टेक में शूट किया गया था। फराह खान ने भी गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किय था और सुशांत सिंह राजपूत को  घर का बना खाना भी खिलाया था। इस गाने ने सोशल मीडिया पर फैंस से खूब प्यार बटोरा है।

फिल्म के मेल लीड सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में सुसाइड कर लिया था।  हालांकि सुसाइड की वजह अभी तक खुलकर सामने नहीं आ पाई है। सुशांत सिंह राजपूत केस में पुलिस अब तक बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है पर भी कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया है।

और पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के मूवी ट्रेलर ने किया हम सब का दिल बेचारा…
Advertisment