Symptoms Of Breast Cancer: इस बदलती दुनिया में, खानपान में गड़बड़ के कारण और हमारी दिनचर्या में बदलाव के कारण। बहुत सारी खतरनाक बीमारियों ने हम सभी को घेर रखा है। इन्हीं में से एक बीमारी है कैंसर। यदि महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं में सबसे आम कैंसर का प्रकार ब्रेस्ट कैंसर होता है। कैंसर बहुत प्रकार का होता है। स्किन कैंसर(skin cancer), लंग कैंसर और भी कई प्रकार का होता है। लेकिन महिलाओं में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर होता है।
यदि ब्रेस्ट कैंसर की सही तरीके से जांच ना करी जाए। इसका इलाज सही समय पर ना किया जाए। तो यह आपकी मौत का कारण भी बन सकता है।पूरी दुनिया में ब्रेस्ट कैंसर के को लेकर अवेयरनेस फैलाई जा रही है। महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से बचाने के लिए बहुत सारी तरकीब भी बताई जा रही हैं। अमेरकी महिलाएं (American women) ब्रेस्ट कैंसर से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।तो आज हम बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या होते हैं।
What are the symptoms of breast cancer?
1. बदलता है आकार
अगर आपके ब्रेस्ट के आकार में किसी भी प्रकार का अचानक परिवर्तन देखने मिलता है। तो यह चिंतनीय बात है । दरअसल ब्रेस्ट कैंसर का एक प्रमुख लक्षण अचानक ब्रेस्ट के आकार में परिवर्तन होता है। यदि आपके ब्रेस्ट मे स्वैलिंग दिखाई दे। या उसका अचानक से साइज बढ़ता दिखे तो आपको डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए।
2. अचानक दर्द होना
ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण अचानक दर्द का बढ़ना भी होता है। ब्रेस्ट कैंसर में अधिकतर महिलाओं को अचानक अपने स्तन के किसी एक हिस्से में दर्द बढ़ने की समस्या होती है।यह किसी भी तरीके से आम समस्या नहीं होती। आपको जल्द से जल्द अपना बेहतर इलाज जरूर करना चाहिए।
3. लिक्विड डिस्चार्ज (Liquid discharge)
ब्रेस्ट कैंसर एक खतरनाक समस्या है।यह महिलाओं में बहुत से अलग बदलाव लाता है। इनमें से एक बदलाव है स्तन के निप्पल से दूध की जगह लिक्विड डिस्चार्ज होना चालू हो जाता है। यह अधिकतर 3 स्टेज में हो सकता है। जो काफी घातक साबित हो सकता है
4. ब्रेस्ट में लंप (Lumps) या कड़ापन आना
ब्रेस्ट कैंसर में अधिकतर आपका ब्रेस्ट कड़ा हो जाता है। आपको अपने ब्रेस्ट छूने पर काफी दर्द होता है। आपके ब्रेस्ट में गुठली बन सकती है जो आसानी से डिटेक्ट है जाती है।
यह थे ब्रेस्ट कैंसर के कुछ लक्षण।इनमें से किसी भी प्रकार के लक्षण का पता चलते ही। आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो पहली या दूसरी स्टेज (cancer first and second stage) में आसानी से ठीक की जा सकती है। लेकिन यही स्तर यदि दूसरे से तीसरे स्टेज तक पहुंच जाता है तो काफी कठिनाई होती है। चौथे स्टेज (cancer 4th stage) में पहुंचने पर इसका कोई इलाज नहीं होता और ऐसी स्थिति में आपकी मौत भी हो सकती है।