New Update
ये पहली महिला हैं जिन्होंने इस साल पहाड़ चढ़ा है क्योंकि सभी जगह कोरोना की दूसरी लहर के चलते खतरा मड़रा रहा है और सभी अपने अपने घरों में बंद हैं। नेपाल के बेस कैंप ने भी ऐसा बताया था कोरोना के वहाँ पर 17 पॉजिटिव केसेस निकल चुके हैं।
ताशी यांगजोम कहां से हैं और इन्होंने कैसे तैयारी की ?
अरुणाचल प्रदेश से हैं और इन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स (NIMAS) से पढाई की है। ये दिरांग में है और इंडिया का जाना माना स्पोर्ट्स कॉलेज है। इस (NIMAS) कॉलेज ने भी अरुणाचल के चीफ मिनिस्टर को धन्यवाद् कहा हमेशा नए बच्चों को और कॉलेज को सपोर्ट करने के लिए। ताशी की उपलब्धि से पूरा देश उनसे प्राउड है।
स्पोर्ट्स मिनिस्टर किरण रिजिजू ने भी ताशी को ट्विटर के ज़रिये बधाइयां दीं। मई 12 को दो पहाड़ चढ़ने वाले बलजीत कौर हिमचाल प्रदेश से और गुणबला शर्मा राजस्थान से पहली महिलाएं बनीं जिन्होंने पुमोरी पहाड़ चढ़ा। ये नेपाल का मस्सीफ़ एवरेस्ट का ही एक हिस्सा है।
https://twitter.com/KirenRijiju/status/1393423768739979269
अभी देश की कोरोना की परिस्तिथि क्या है ?
भारत में अभी कोरोना की दूसरी लहर उफान पर हैं और तीसरी लहर आने के लिए एकदम तैयार बैठी है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। जान बचाना ही आजकल सबसे बड़ी जिम्मेदारी और काम बन चुका है। आजकल सबसे जरुरी हो गया है कि आप अपने घरों से बहार न निकले और हर एक चीज़ सेनिटाइज़ करते रहें। जब भी आप बाहर से आते हैं किसी भी घर के इंसान से न मिलें। घर में आने के बाद अपने कपडे धुलने में रखदें और आप खुद भी सीधा बाथरूम में जाकर नहा धो लें।