Advertisment

Teach Your Child: जानिए कैसे आसानी से सिखाएं अपने बच्चे को पढ़ना

बच्चों को अच्छे से हिंदी पढ़ना सिखाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उनकी पहचान हर एक अक्षर से कराई जाए यदि वे अक्षर को अच्छे से पढ़ना जान जाएंगे तो वे शब्द जोड़ना भी आसानी से सीख जाएंगे

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
motherhood

Teach Your Child

पढ़ना लिखना बहुत जरूरी है और हमारे लिए यह आसान भी। पर क्या आपने सोचा है कि आपके बच्चे के लिए आसान है? शायद नहीं जी हां ऐसे बहुत से बच्चे होते हैं जिन्हें पढ़ने में या लिखने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पर उस समय में आप उसे डांटे या मारे नहीं बल्कि इसके बजाय आप उसकी समस्या को समझते हुए उसे पढ़ने में उसकी मदद कर सकते हैं। 

Advertisment

जिससे वह जगह जगह शर्मिंदा होने से बचेगा और उसका कॉन्फिडेंस लेवल (confidence level) भी बढ़ेगा और आपका उसका रिश्ता और भी गहरा और मजबूत बनेगा। अपने बच्चे को आसानी से पढ़ाने के लिए अपनाएं इन तरीकों को।

1. अक्षरों से कराएं पहचान

बच्चों को अच्छे से हिंदी पढ़ना सिखाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उनकी पहचान हर एक अक्षर से कराई जाए यदि वे अक्षर को अच्छे से पढ़ना जान जाएंगे तो वे शब्द जोड़ना भी आसानी से सीख जाएंगे इसलिए बच्चों को अक्षर पढ़ना ध्यान से सिखाएं उन्हें अक्षर याद कराने में उनकी मदद करें चिट्ठी आजकल एबीसीडी तो सबको बनती है पर का खा गा पूरा कोई भी नहीं बोल पाता इसलिए आप अपने बच्चों को अक्षर जरूर सिखाएं।

Advertisment

2. जरूर सिखाएं बाराखडी

हिंदी सीखने या पढ़ाने के लिए बाराखडी काफी आसान उपाय है इसेसे बच्चों की पहचान अक्षरों और मात्रा दोनों से काफी गहरी हो जाती है किस वजह से उन्हें मात्राएं पढ़ने या उनका उच्चारण करने बोलने या फिर अक्षरों को पहचानने में कोई भी दिक्कत नहीं आती इस वजह से वे आसानी से कोई भी अक्षर कोई भी शब्द पढ़ सकते हैं।

3. डिक्टेशन का करें उपयोग

Advertisment

बच्चों को पढ़ने के साथ साथ दो अक्षर के शब्द और तीन अक्षर के शब्द और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाते हुए डिक्टेशन देना चालू करें इससे उनके पढ़ने में और अक्षर को याद रखने में मदद मिलेगी।

4. पंचम पंचतंत्र की कहानियों का उपयोग

बच्चों को पढ़ाने के लिए पंचतंत्र की कहानियों का उपयोग करें उन्हें पंचतंत्र की किताब से नई नई कहानियां पढ़ने को कहे और आप सुने इससे बच्चों में कहानियों की वजह से रोचकता बनी रहेगी और साथ ही साथ उनके पढ़ने की स्पीड भी तेज होगी। इस तरह खेल-खेल में और काफी आसानी से आपका बच्चा किताबें पढ़ने लग जाएगा उसे पता भी नहीं चलेगा।

parenting tips
Advertisment