Friendhsip Day: 5 खास दोस्त जो हर गर्ल गैंग में मिल ही जाते जाते हैं

हमारी ज़िंदगी में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं। फ्रेंडशिप डे एक खास मौका होता है, जब हम उन लोगों को सेलिब्रेट करते हैं जो हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा होते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Friendhsip Day 2025

Photograph: (Pinterest)

These 5 Friends Make Every Girl Gang Unbreakable: हमारी ज़िंदगी में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते हैं। फ्रेंडशिप डे एक खास मौका होता है, जब हम उन लोगों को सेलिब्रेट करते हैं जो हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा होते हैं। ये दोस्त हर अच्छे-बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े रहते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हमारी ज़िंदगी कैसी चल रही है, मुश्किल में है या मज़े में। जब भी हमें सपोर्ट की ज़रूरत होती है, ये दोस्त बिना किसी जजमेंट के हमारे साथ होते हैं और हमें वो स्पेस देते हैं जहां हम खुद को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे ऐसे 5 तरह के दोस्तों के बारे में, जो हर लड़की की ज़िंदगी में होते हैं।

Advertisment

Friendhsip Day: 5 खास दोस्त जो हर गर्ल गैंग में मिल ही जाते जाते हैं 

 1. माँ जैसी दोस्त 

ये वो फ्रेंड होती है जो आपकी मम्मी की कमी महसूस नहीं होने देती। उसके पास हर समस्या का हल होता है अगर आप बीमार हैं तो उसके पास दवाई होती है, मूड ऑफ है तो आपके लिए चॉकलेट निकाल लेगी, और अगर आपकी कोई इमरजेंसी हो तो सबसे पहले दौड़कर आएगी। वह आपके ग्रुप की सबसे ज़िम्मेदार सदस्य होती है। उसका केयरिंग नेचर उसे सबसे खास बनाता है।

Advertisment

2. गॉसिप क्वीन 

हर ग्रुप में एक दोस्त ज़रूर होती है जो हर किसी की ज़िंदगी के अपडेट जानती है। उसे ये भी पता होता है कि आपके क्रश ने आज इंस्टा पर क्या पोस्ट किया, किसका ब्रेकअप हुआ, कौन किससे बात और कौन किसको इग्नोर कर रहा है। वह हमेशा कहती है, "मैंने तो पहले ही कहा था..."। हर अपडेट उसके पास सबसे पहले होता है।

3. फैशन क्वीन 

Advertisment

ये वो दोस्त है जिसकी ड्रेसिंग सेंस पर पूरा ग्रुप फिदा रहता है। वो हर मौके पर एकदम परफेक्ट दिखती है चाहे वो कॉलेज हो, पार्टी हो, या सिर्फ कैजुअल आउटिंग। उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल हमेशा Aesthetic होती है, और उसके OOTD (Outfit Of The Day) को देखकर बाकी लड़कियां अपने फैशन चॉइस पर सवाल उठाने लगती हैं। 

4. ड्रामा क्वीन 

उसकी ज़िंदगी में हमेशा कुछ न कुछ चल रहा होता है या फिर वो किसी न किसी चीज़ को लेकर परेशान है। कभी वह किसी पर क्रश कर रही होती है, तो कभी उसकी किसी से लड़ाई चल रही होती है। लेकिन फिर भी, वो ग्रुप की जान होती है। उसके बिना मस्ती अधूरी लगती है। वो चीज़ों को सीरियसली नहीं लेती, लेकिन वो वही दोस्त होती है जो सबसे ज़्यादा हंसी और यादें छोड़ जाती है।

Advertisment

5. मोटिवेटर

हर गर्ल गैंग में एक दोस्त होती है जो जब भी आप थक जाते हैं, निराश हो जाते हैं या हार मान लेते हैं तब आपको फिर से उठने का हौसला देती है। उसके पास हमेशा मोटिवेशनल बातें होती हैं, और वो खुद भी एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी होती है। जब भी आप जिंदगी में लो महसूस करते हैं तो वह आपकी जिंदगी में वे पॉजिटिव देती होती है जिसकी आप काम महसूस कर रहे होते हैं।