Bridal Beauty Kit: दुल्हन की ब्राइडल ब्यूटी किट में जरूर हो यह चीजें
अगर आप जल्दी दुल्हन बनने वाले हैं तो ऐसे में आपको बहुत सी तैयारियां करनी होती है। इसमें सबसे जरूरी आपके मेकअप, कपड़ों और मेहँदी की तैयारी आती है। मेकअप को लेकर हर दुल्हन आखरी समय तक कंफ्यूज रहती है। ऐसे में अगर आप आखरी समय के लिए पहले से ही अपनी ब्राइडल ब्यूटी किट तैयार कर रही है तो एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें। इसमें वह सारी चीजें शामिल है जो एक दुल्हन की ब्राइडल ब्यूटी किट में जरूर होनी चाहिए।
1. प्राइमर
ब्राइडल ब्यूटी किट में प्राइमर का होना बहुत जरूरी होता है। प्राइमर आपके मेकअप के लिए बेस की तरह काम करता है। इसकी मदद से आपके मेकअप को परफेक्ट लुक मिलता है और मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
2. फाउंडेशन या क्रीम
ब्राइडल ब्यूटी किट में फाउंडेशन जरूर रखें। अगर आपको फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना है तो इसकी जगह पर बीबी या सीसी क्रीम भी रख सकती हैं। यह क्रीम बहुत हल्की होती हैं।
3. काजल
आंखो की खूबसूरती के लिए काजल बहुत जरूरी होता है। आंखो को परफेक्ट लुक देने के लिए अपनी ब्राइडल ब्यूटी किट में ब्लैक या फिर चारकोल ग्रे काजल जरूर रखें।
4. आईशैडो
आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आईशैडो का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी होता है। अपनी ब्यूटी किट में कुछ बेसिक आईशैडो को जरूर शामिल करें।
5. मस्कारा
आंखों के कंप्लीट मेकअप के लिए मसकारा लगाना भी जरूरी होता है। इसके लिए आप अपने लुक के हिसाब से मस्कारा की शेड चुन सकते हैं। ध्यान रखें कि आपको वॉटरप्रूफ मस्कारा ही लेना है।
6. होंठों के लिए प्रोडक्ट
होठों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए और उन्हें आकर्षक दिखाने के लिए अपनी ब्राइडल ब्यूटी किट में लिपस्टिक, लिप लाइनर और लिप बाम जरूर रखें। इसके लिए आप लाल, मैरून और ब्राउन शेड्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. नेलपेंट
हाथों और पैरों के नाखून को खूबसूरत बनाने के लिए नयी दुल्हन की ब्राइडल ब्यूटी किट में नेलपेंट भी होनी चाहिए। नयी दुल्हन पर खासकर डार्क कलर की नेलपेंट अच्छी लगती हैं। ऐसे में रेड और मारून नेलपेंट ब्राइडल ब्यूटी किट में जरूर होनी चाहिए।
8. मेकअप रिमूवर
एक ब्राइडल ब्यूटी किट में मेकअप रिमूवर होना बहुत जरूरी है। इसके लिए किसी अच्छी कम्पनी या ब्रांड का मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करें और मेकअप हटाने के लिए सिर्फ उसका ही प्रयोग करें।