/hindi/media/media_files/lCyUBId7NcVkBdeQUR6M.jpg)
Things Woman Are Tired Of Hearing ( Image Credit - GrabOn Blog )
Married Woman : आजकल के लोग समय के साथ मॉडर्न होते जा रहे हैं और समाज में कई लोग अपनी सोच भी बदल रहे हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो समय के परिवर्तन के साथ चलते हैं और खुद के सोचने के भी तरीके में वो बदलाव ला रहे हैं। कुछ लोग परिवर्तन के साथ चलना चाहते हैं परंतु कुछ लोग समाज में ऐसे भी हैं जो परिवर्तन और नए समाज नई सोच के साथ खुद को नहीं ढाल पा रहे हैं। शादी के बाद महिलाओं को अनगिनत बेकार की और फिजूल की बातें सुननी पड़ती हैं जिसे वो डे टू डे लाइफ में सुन के थक जाती हैं यही दर्शाता है कि समाज और लोग तो मॉडर्न बन रहे हैं लेकिन उनकी सोच वही चोटी की चोटी है। आइए जानते है शादी के बाद क्या-क्या चीज़ें सभी महिलाओं को डे टू डे लाइफ में सुनना पड़ता है जिन्हें सुनके वो परेशान हो चुकी हैं।
शादी के बाद कौन-कौन सी बातें सुनकर थक जाती है शादीशुदा महिलाएं
1. शादीशुदा महिला जैसे कपड़े पहनो
अकसर शादी के बाद यह बात महिलाओं को सुननी पड़ती है। शादी के बाद समाज के कुछ लोग यह सोचते हैं कि महिलाओं को ज्यादा रिवीलिंग कपड़े नही पहनना चाहिए और हमेशा साड़ी यह सूट ही पहनना चाहिए क्योंकि उनकी शादी हो चुकी है तो वो रिवीलिंग कपड़े नही पहन सकती हैं। हर शादीशुदा महिला यह सुनके परेशान रहती है।
2. काम से ज्यादा जरूरी तुम्हारे लिए परिवार होना चाहिए
हर वर्किंग महिला को यह कभी न कभी सुनाया ही जाता है कि काम से ज्यादा उसके लिए उसका परिवार इंपोर्टेंट होना चाहिए और हमेशा उन्हें परिवार को ज्यादा महत्व देना चाहिए काम को नहीं इस बात को लेकर डेली लाइफ में महिलाओं को न जाने कितने ताने सुनने पड़ते हैं।
3. तुम अगर काम करोगी तो घर कौन संभालेगा
यह चीज काफी लोग वर्किंग महिलाओं को शादी के बाद कहा करते हैं कि अगर तुम काम पर जाओगी फिर घर की देखभाल कौन करेगा क्योंकि बहुत लोग अभी भी यह सोच लेकर जीते हैं कि शादी के बाद महिलाएं सिर्फ घर का काम करने और घर संभालने के लिए होती हैं।
4. तुम्हें कमाने की क्या जरूरत है जब तुम्हारा पति इतना कमा ही रहा है तो
कहने को तो इक्वालिटी है परंतु जो महिला शादी के बाद खुद कमा रही और वर्क कर रही साथ ही साथ जिनके पति भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं उनको यह चीज़ें सुननी पड़ जाती हैं कि उनके कमाने की और काम पर जाने की क्या ही जरूरत है जब उनके पति ही इतना पैसा कमा रहे हैं तो उन्हें अपना काम छोड़ देना चाहिए अक्सर महिलाओं को यह बात सुनाई जाती है।
5. क्या तुम शादी के बाद अभी भी काम कर रही हो
शादी के बाद अधिकतर लोगों का यही सवाल रहता है कि क्या शादी हो जाने के बाद भी वो लड़की काम कर रही है और काम पर जा रही है क्योंकि लोगों को लगता है शादी के बाद घर संभालना ही आवश्यक होता है काम करना नहीं।