New Update
/hindi/media/post_banners/d63zoce0NGqyUzZj0h5d.jpg)
1. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी पिएं
जिस दिन आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं उसके आस पास बहुत सारा पानी पीने की सलाह दी गयी है। जिस से कि आपकी बॉडी में पानी की कमी न हो और आपको चक्कर वगेरा की समस्या न हो।
2. नशे वगेरा बिल्कुल भी न करें
वैक्सीन लगने के बाद में और पहले कुछ दिनों तक शराब न पीने की सलाह दी गयी है। क्योंकि शराब पीने से आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है जो कि शरीर को कमज़ोर बना सकती है। शराब पीने से आपकी इम्युनिटी भी कम हो जाती है।
3. दवाई वगेरा का ध्यान रखें
जब आप वैक्सीन लगवाने जाएंगे तब आप डॉक्टर को सब कुछ साफ़ साफ़ बताएं क्योंकि जो लोग खून पतला करने की दवा या फिर कोई इम्यूनोसेप्रेशन की दवा पहले से ले रहे हों उनको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
4. किस तरीके के लोग वैक्सीन न लें
अभी 18 से कम उम्र के लोग ,गर्भवती महिलाएं ,दूध पिलाने वाली माँ, और एलर्जी वाले लोग वैक्सीन ना लगवाएं और इंतजार करें । जब भी आप वैक्सीन लगवाने जाएं तो कुछ खा पीकर जाएं और खाली पेट ना लगवाएं।
5. अगर कोरोना हुआ है तो क्या करें
जिनको कोरोना है और उनकी दवाई चल रही है वो वैक्सीन ना लें। क्योंकि उनसे दूसरों को कोरोना होने का खतरा हो सकता है इसलिए क्वारंटाइन में घर पर रहें। कोरोना ठीक होने के बाद डॉक्टर से सलाह कर के वैक्सीन लगवाएं।