Advertisment

First Time Sex करने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखे

हैल्थ | ब्लॉग: प्रत्येक महिलाओं के लिए यह पल सबसे महत्वपूर्ण होता है जब वह पहली बार किसी के साथ शारीरिक संपर्क स्थापित करने जाती हैI इसलिए यह कदम उठाने से पहले उनका कुछ बातों पर गौर फरमाना बहुत ही जरूरी हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Sex before marriage . png

Things To Keep In Mind Before Having Sex For The First Time (image credit- Photo Image)

Things To Keep In Mind Before Having Sex For The First Time: महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है कि वह अपने जीवन में प्रथम बार सेक्स करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखेI यह कदम आपके जीवन में कई तरह से बदलाव ला सकता है क्योंकि हर औरत के लिए यह पल सबसे अहम होता है और हमारी ख्वाहिश होती है कि यह सबसे खास होI आपका यह निर्णय आपको शारीरिक एवं मानसिक तौर से कई तरह प्रभावित करता है इसलिए पहली बार सेक्स करने से पहले इन बातों को अपने ज़ेहन में अवश्य रखेI

Advertisment

पहली बार सेक्स करने से पहले याद रखें यह विशेष बातें

1. सेक्स के लिए पूरी तरह से तैयार हो

हर औरत का यह समझना बहुत जरूरी है कि आप खुद को शारीरिक संबंध में तभी शामिल करे जब आप इसके लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार हो ना की किसी के दबाव में पड़करI ज्यादातर लड़कियां अपनी युवावस्था में हार्मोंस के चलते या फिर इमोशनल होकर यह कदम उठा लेती है और यदि विवाहित औरतों की बात करे तो रिश्ते को साकार करने के नाम पर वह सेक्स के लिए तैयार हो जाती है लेकिन हम यह भूल जाते है कि सेक्स के लिए हमें कोई भी मजबूर नहीं कर सकताI हमें तभी इसमें शामिल होना चाहिए जब रिश्ते में पूरी तरह से प्यार, अंडरस्टैंडिंग और सबसे जरूरी हमारी सहमति हो, हम इसके लिए आग्रह होI जल्दबाजी में लिया गया यह निर्णय बाद में हमारे लिए पछतावा लाता है जिसका असर हमारे मस्तिष्क में भी पड़ता हैI 

Advertisment

2. सुरक्षित जगह चुने

हर किसी के लिए पहली बार सेक्स करने के अलग-अलग अपेक्षाएं होती हैI लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि पहले आप खुद को सुरक्षित महसूस करे अपने पार्टनर के साथ और जिस वातावरण में आप सेक्स करने जा रहे है क्योंकि यदि हमें पूरी तरह से सुरक्षित होने का एहसास ना हो तो हम इसमें खुलकर शामिल नहीं हो पाएंगेI इसलिए अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखे और देख की आप अपने पार्टनर के साथ खुद को सुरक्षित एवं सहज महसूस कर रहे हैI 

3. प्रोटेक्शन का अवश्य इस्तेमाल करे

Advertisment

जब भी आप पहली बार सेक्स करे तो प्रोटेक्शन का अवश्य इस्तेमाल करेI जैसी भी परिस्थिति हो इसका ध्यान अवश्य रखें कि आपके पास प्रोटेक्शन मौजूद हो ताकि बाद में जाकर प्रेगनेंसी या सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से ना जूझेI पुरुष को  कंडोम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए लेकिन यदि औरत की बात करें तो फीमेल प्रोडक्शन का वह इस्तेमाल जरूर कर सकती है लेकिन उसमें कई तरह के कमी रह जाती है जैसे की यह भोजन हो सकती है या आसानी से नहीं मिलती या फिर इसकी फैलियर रेट ज्यादा होती है जिसके कारण रिस्क बढ़ जाता हैI 

4. पार्टनर के साथ बातचीत करने की कोशिश करे

पहली बार अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने से पहले यह स्वाभाविक है कि इच्छुक होने के बावजूद भी दोनों चिंतित होते है या फिर घबराए हुए होते है तो आपके मन में जो भी आ रहा हो उसके बारे में अपने साथी के साथ विचार परामर्श करे और एक दूसरे को कंफर्टेबल महसूस करवाएं क्योंकि जब भी आप शारीरिक संबंध बनाए तब बहुत जरूरी है कि आप दोनों के बीच अच्छी और सशक्त कम्युनिकेशन हो ताकि उस वक्त आप खुद को सहज महसूस करेI क्योंकि यह आपका पहला अनुभव है तो इसके बारे में बिल्कुल भी ना शर्माए और अपने पार्टनर के साथ इस बारे में खुलकर बात करेI 

Advertisment

5. फोरप्ले का सहारा ले

अपना अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आप फोरप्ले में शामिल हो सकते है जिससे कि वातावरण और भी रोमांटिक बन जाता है और आपका अपने पार्टनर के साथ नजदीकी और भी बढ़ जाती है ताकि आप इस वक्त का पूरी तरह से मजा उठा सकेI फोरप्ले की बात करे तो सेक्स के पहले आप अपने पार्टनर के साथ पहले एक अच्छी सी फिल्म देख सकते है, उन्हें हग कर सकते है, कडल कर सकते है या फिर चारों तरफ खुशबूदार मामबत्तियां जला सकते हैI चाहे तो अच्छी तरह से ड्रेस अप करके भी जा सकते हैI 

6. लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करे

Advertisment

पहली बार सेक्स करने के कारण हो सकता है कि आपकी वजाइना में सूखापन बढ़ जाए क्योंकि हो सकता है आप घबराए हुए हो या फिर आपको अपने पसंद ना पसंद के बारे में अच्छे से मालूम ना होI सेक्स करते वक्त दिक्कत ना हो इसलिए अच्छा होगा कि सेक्स करने से पहले आप लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करेI यदि वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट हो तो और भी अच्छा होगा क्योंकि यह आपके पार्टनर के कंडोम के साथ नहीं उलझेगा और इससे इंफेक्शन का डर भी नहीं रहता हैI 

7. बिल्कुल भी पैनिक ना करे

पहली बार जैसा सोचा था वैसा ना होने पर कपल्स अक्सर घबरा जाते है और उलझन में आ जाते हैI ऐसे मौके पर अपना बिल्कुल भी ना घबराए और और ठंडे दिमाग से खुद को और अपने पार्टनर को समझाएI खुद  ही नतीजा ढूंढने की कोशिश ना करेI वजाइनसमुस या फिर इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसा कुछ भी नहीं है आप बिल्कुल ठीक है I इसलिए थोड़ा ठहरिए शांत हो जाए और फिर सेक्स का अनुभव करेI पहले ही बार एक मनचाहा सेक्स ना होना स्वाभाविक हैI 

Advertisment

8. जरूरी नहीं की पहली बार दर्द हो

जब आप पहली बार किसी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रहे हो तो जरूरी नहीं की आपको दर्द महसूस हो यदि आपको दर्द करे तो थोड़ी देर के लिए ठहर जाए और फिर से करे या फिर खुद को थोड़ी मोहलत दे और इस बारे में फिर से सोचेराI लेकिन इस यह जरूर जाने की आप जब भी सेक्स कर रहे हो ऐसा नहीं है कि आपको उससे पीड़ा पहुंचेI 

9. क्लाइमैक्स की लालसा न रखे

Advertisment

पहली बार सेक्स करते वक्त जरूरी नहीं की आपको ऑर्गेज्म हो या फिर सेक्स करते वक्त क्लाइमैक्स का अनुभव हो पहली बार अब आप अपने शरीर को अच्छे तरीके से जाने की कोशिश करते हैं और आपको जो भी महसूस होता है उसके बारे में अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते हैI इसलिए सबर से काम ले जब भी आप अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हो उसे पल को जिए और उसका मजा लेI जरूरी नहीं कि पहली ही बार आपको ऑर्गेज्म का अनुभव करने को मिलेI धीरज बनाकर रखे और अपने पहले अनुभव का मजा लेI

sex ऑर्गेज्म फोरप्ले प्रोटेक्शन
Advertisment