Advertisment

Things To Keep Secret: रिलेशनशिप के बारे में यह बाते राज़ रखें

author-image
Monika Pundir
New Update
relationship

हम सब अपने दोस्तों के साथ बहुत कुछ शेयर करते हैं, और अपने स्पेशल या क्लोज दोस्तों से सीक्रेट्स भी शेयर करते हैं। हम उनसे खुशियां शेयर करते हैं, समस्याए बताते हैं, उनकी राय लेते हैं। पर ऐसी कुछ चीज़े हैं, खास कर अपने पार्टनर और रिलेशनशिप के बारे में, जो हमें किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। वह क्या चीज़े हैं, जानने के लिए इस ब्लॉग को आगे पढ़ें।

Advertisment

अपने पार्टनर के बारे में यह चीज़ें किसी के साथ शेयर न करें:

1. अपने झगड़ों के बारे में 

अपने पार्टनर के साथ कभी कभी असहमत होना नार्मल और हेल्थी है, मगर पूरी दुनिया को इनके बारे में जानने की ज़रूरत नहीं है। अपने झगड़ो को आपस में सुलझाए। अगर आप अपने दोस्तों को अपने झगड़ों के बारे में बताते हैं, वे तरफदारी कर सकते हैं, और आपके पार्टनर को नापसंद कर सकते हैं। साथ ही, तरफदरी के कारण आपका मन भी ब्रह्मित हो सकता है।

Advertisment

2. अपनी सेक्स लाइफ के बारे में 

सेक्स एक बहुत ही इंटिमेट चीज़ है, और इसके डिटेल्स किसी के साथ शेयर करना सही नहीं है। अगर किसी तरह आपके पार्टनर को पता चले की आप अपनी सेक्स लाइफ के डिटेल्स किसी और के साथ शेयर कर रहे हैं, तो वे गुस्सा, दुखी या इनसिक्योर हो सकते हैं। 

अगर आपको बैडरूम में समस्या हो रही है, अपने पार्टनर के साथ, या थेरेपिस्ट के साथ डिसकस करें, न की अपने दोस्त के साथ। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ नया या अलग करना चाहते हैं, अपने पार्टनर को बताए।

Advertisment

3. उन्होंने जो सीक्रेट आपके साथ बाटे हैं 

आपके पार्टनर ने अगर आप पर भरोसा करके कोई सीक्रेट बाटी है तो उनके भरोसे को न तोड़े। उस रहस्य को अपने बीच रहने दे। अगर आप किसी और को बता दे, और बातों बातों में आपके पार्टनर को पता चल जाए, उन्हें बहुत ठेस पहुंचेगा, और वे अगली बार आपको कुछ बताने से पहले दस बार सोचेंगे।

4. अगर वे आपको कुछ तोहफा देते हैं जो आपको पसंद नहीं आया 

Advertisment

आपके पार्टनर अगर आपको कुछ गिफ्ट करते हैं, वे उनकी तरफ से आपको खुश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिश का सम्मान करें, और खुश होने का प्रयास करें। अगर आपको पसंद न भी आए, उसे फिर भी संभाल के रखे। किसी और के सामने उस तोहफे की बुराई बिलकुल भी न करें। 

5. पैसों के बारे में 

अपने पार्टनर की फाइनेंशियल स्थिति के बारे में किसी को न बताए, ख़ास कर दोस्तों को। कभी न बताए की वे कितना कमाते हैं, कहाँ इन्वेस्ट करते हैं, अगर वे कोई गलती करते हैं, इत्यादि। अपने बारे में भी यह डिटेल्स शेयर करना उचित नहीं है। 

Advertisment

आप और आपके पार्टनर पैसे कैसे बाटते हैं, यह आपकी पर्सनल बात है। दुनिया को इस बारे में जानने की ज़रूरत नहीं है। 

6. उनकी इंसिक्योरिटी के बारे में 

हर व्यक्ति का कोई न कोई इनसिक्योरिटी होती है। वह रूप, वज़न, हाइट, करियर चॉइस, या कुछ पर्सनल हो सकता है। इस बारे में दूसरों को बता के उनकी इन्सेक्योरिटी को और न बढ़ाए। उनकी किसी के सामने बुराई भी न करें। कोई परफेक्ट नहीं होता, पर अगर आप किसी के साथ होने का निर्णय लेते हैं, तो आपको उनके अच्छाई और बुराई, दोनों स्वीकार करना होगा(बेईमानी के अलावा)।

7. अगर वे आपके किसी दोस्त को पसंद नहीं करते 

अगर आपका पार्टनर आपके किसी दोस्त को नापसंद करते हैं, आपको उसे या किसी और दोस्त को इस बारे में नहीं बतानी चाहिए। हर व्यक्ति सबको पसंद नहीं करता, मगर आपको इस बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए।

Advertisment