Advertisment

बच्चों के लिए कोविद वैक्सीन लेने से पहले पेरेंट्स जाने ये 5 जरुरी बातें -

author-image
Swati Bundela
New Update
पेरेंट्स और टीचर्स सब यही सोचकर परेशान हैं कि क्या बच्चों को कोविद वैक्सीन दी जाएगी ? बच्चों की वैक्सीन के लिए क्या उम्र होनी चाहिए ? क्या वैक्सीन लेना जरुरी है ? वैक्सीन कब दी जाएगी और क्या वो सेफ होंगी ? आपको बता दें अभी ऐसी कोई भी वैक्सीन नहीं आयी है जो बच्चों को दी जा सके। अभी बच्चों को वैक्सीन देने को लेकर सरकार की तरफ से भी कोई साफ़ बात नहीं है। इसलिए बच्चों के लिए कोविद वैक्सीन लेने से पहले जाने ये 5 जरुरी बातें -
Advertisment


क्या बच्चों को वैक्सीन लेनी चाहिए ?



बच्चे जिनकी उम्र 12 से कम है अगर उनको कोविद होता है तो उनको बहुत कम या फिर कोई भी लक्षण नहीं होते हैं। अगर 12 से ऊपर की उम्र को होता है तो उन में कुछ
Advertisment
लक्षण नज़र आते हैं। 11 से ऊपर साल के बच्चों को दोगुना तेजी से कोरोना होता है कम उम्र के बच्चों मुकाबले। ऐसा उनकी अलग अलग रोग प्रतिरोधक छमता के कारण होता है।

अगर रिस्क से बचना है बच्चों को वैक्सीन जरुर दी जाएगी और बच्चों को सारे प्रीकॉशन्स भी फॉलो करने होंगे।
Advertisment


बच्चों को वैक्सीन कब दी जाएगी ?



अभी बच्चों के लिए तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। पहली है पफिज़र, दूसरी जॉनसन एंड जॉनसन और तीसरी है मोडर्मा। अभी इन सभी वैक्सीन के ट्रायल अलग अलग स्टेज पर चल रहे हैं और कोई भी साफ़ बात सामने नहीं आयी है।
Advertisment


बच्चों के लिए वैक्सीन में क्या अंतर रहेगा ?



वैक्सीन बनाने से बड़ी बात है सही उम्र के बच्चे के लिए सही मात्रा कि वैक्सीन का पता लगाना। बच्चों का इम्युनिटी लेवल उम्र के हिसाब से बहुत अलग अलग होता है इसलिए सही मात्रा का डोज़ पता लगाना सबसे जरुरी है और इस पर ही साइंटिस्ट रिसर्च में लगे हुए हैं।
Advertisment


पेरेंट्स क्या कर सकते हैं ?



पेरेंट्स के लिए जरुरी है कि वो बच्चे को प्यार से सारा सब कुछ समझाए। ध्यान रखें कि कहीं आप बच्चे को ज्यादा बंदिशों में तो नहीं रख रहे हैं। उनको उनकी उम्र के बच्चों के साथ खेलना जरुरी है ताकि उनके मेन्टल स्टेट सही रहे।
सेहत
Advertisment