20s एक ऐसा समय होता है जब आप अडल्ट लाइफ़ की और बढ़ रहे होते है। इस समय काफ़ी नई चीजो के बारे में जानते हो और उनको अनुभव करते हो। यह आपकी लाइफ़ का सबसे बढ़िया टाइम होता है। इस उम्र में लाइफ़ में काफ़ी उतार-चढ़ाव आते है। आप में से बहुत से लोग इस समय में प्यार में भी पढ़ जाते है। कई बार उनको एक सही पार्ट्नर मिल जाता है या फिर कई बार आपका ब्रेकप हो जाता है। आज हम आपको बताएँगे कि 20s में डेटिंग करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
Things To Remember While Dating/अपने 20 में इन चीजों का रखो ध्यान
1. फ़र्स्ट इम्प्रेशन
आपका फ़र्स्ट इम्प्रेशन से बहुत फर्क पड़ता है।करियर हो या डेटिंग अपना फ़र्स्ट इम्प्रेशन अच्छा छोड़े। यह आप पर निर्भर है कि आप कैसे अपने आप को पेश करना चाहते है। आप जैसा भी चाहे अपने आप को पेश कर सकते है। यह फैसला सोच समझ कर ले।
2. अपने आप को जाने
अपने आप को जाने कि आप कैसा पार्ट्नर चाहते है। आप एक सीरीयस रिलेशन चाहते हैं या फिर अभी आप सिर्फ अभी इस चीज़ को परखना चाहते है। आप अपनी ज़रूरतों को पहचाने उस हिसाब से आप आगे बढ़े।
3. अच्छी डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करें
आज कल बहुत सी डेटिंग ऐप्स उपलब्ध है आप कोई भी यूज़ कर सकते है। जिस तरह का भी आप पार्ट्नर चाहते है उस हिसाब से ऐप और साइट पर अपना अकाउंट बना ले। कुछ ऐप्स सिर्फ़ फ़्लिंग के लिए होती है लेकिन कई ऐप्स सीरीयस रिलेशन या शादी के लिए होती है। अपनी जरूरत के हिसाब से अकाउंट बनाए।
4. अपना इरादे साफ़ रखे
अगर आप सिर्फ़ फ़्लिंग या मजाक, मस्ती के लिए अकाउंट बना रहे उसे मेन्शन करें। आप अपनी प्रोफाइल में अपने इंट्रेस्ट,क्या पसंद करते है और नहीं इन सब को मेन्शन करें। ऐसे आप अपने तरह के लोगों से मिल सकते हो।
5. दिमाग खुला रखें
अपने दिमाग को खुला रखें। आपको परफेक्ट पार्ट्नर सिर्फ फिल्मो या कहानियों में मिल सकता है। हर इंसान में कोई ना कोई कमी होती है। अपनी सोच और दिमाग को खुला रखें। अपने दिमाग में रखें कि कैसा पार्ट्नर आपको चाहिए।
6. स्ट्रेस मत ले
आप यह चिंता ना करें कि आपको पार्ट्नर नहीं मिल रहा है। आप अलग-अलग लोगों के साथ मिलें, उनसे बात करें। इससे आपको अपने बारे में जानने का मौका मिलेगा।