आज की महिला को सशक्त होने कीऔर अपने पैरों पर खड़े होने की जरूरत है। इसके साथ अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी सकती है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ चीजें जो हर एक महिला में होनी चाहिए।
Things Women Should Have: हर एक महिला में ये चीजें होनी चाहिए
इंडिपेंडेंट होना चाहिए
एक महिला का अपने पैरों पर सशक्त होना बहुत जरूरी है। इससे उसे किसी से भी सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी सकती है। उसे ना ही अपने पति, पिता, भाई या अपने परिवार किसी से भी उसे किसी बात की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। वह अपनी जिंदगी जैसे चाहे वैसे जी सकती इसलिए इस महिला का इंडिपेंडेंट होना बहुत जरूरी है
अपना ओपिनियन होना चाहिए
एक महिला का अपना ओपिनियन जरूर होना चाहिए। जिससे कोई भी उसे मैनिपुलेट ना कर सके। समाज में कभी भी महिला को अपना ओपिनियन या सुझाव रखने का हक कभी नहीं दिया गया है। और ना ही कभी उन्हें अपना हक की बात नहीं करने दी। जिन औरतों ने अपना ओपिनियन रखा है हमेशा उन्हें दबाने की कोशिश की गई है लेकिन यह एक महिला के लिए बहुत जरूरी है इसलिए उसे अपना ओपिनियन जरूर बनाना चाहिए।
किसी से डरना नहीं चाहिए
भारतीय समाज में देखा जाएं औरत को कभी पिता कभी पति या कभी भाई या परिवार के लोग हमेशा ही औरतों को डरा कर या नीचे लगा कर रखना चाहते हैं और रखते भी आए हैं। लेकिन एक औरत को किसी से भी डरना नहीं चाहिए उससे अपने प्रति हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए
पढ़े लिखे होना चाहिए
पहले जमाने की बात करें तो पढ़ाई लिखाई के मामले में औरतों के हालात बहुत ज्यादा खराब थे लेकिन आज औरतें पड़ रही है लेकिन उसके बाद भी उन्हें यह कहा जाता है कि वह चुप रहें और समाज में जो हो रहा है उसके बारे में मत बोले। लेकिन आप को पढ़े लिखे तो बनना ही है इसके साथ-साथ समाज में जो अन्याय हो रहा है उसके विरुद्ध आवाज उठानी है
Male friends
महिलाओं का मर्दों के साथ उठना बैठना है उनके साथ दोस्ती करना समाज में आज भी अच्छा नहीं माना जाता है।जिन औरतों के मर्द दोस्त होते हैं हमेशा उन औरतों को गलत नजरों से देखा जाता है उनके प्रतीक अलग-अलग राय बनाई जाती है। लेकिन एक महिला के अच्छे मेल फ्रेंड्स जरूर होनी चाहिए जिस जो उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए अपने लिए स्टैंड लेने के लिए प्रेरित करें।
सेक्स के प्रति बोल्ड होना
यह भी जरूरी है एक महिला को सेक्स के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए उसके अंदर जो इस चीज को लेकर अपनी फीलिंग है यहां वह क्या चाहती है उसके बारे में भी खुलकर बोलना चाहिए। इसमें कुछ भी शर्म नहीं करनी चाहिए अगर वह अपने पार्टनर से सेटिस्फाइड नहीं है उसके बारे में भी उसे बताना चाहिए।