New Update
1. अपनी इंडिपेंडेंस के लिए
अपनी ज़िन्दगी में इंडिपेंडेंट होने का हक़ हर इंसान को है। ज़रूरत से ज़्यादा किसी पर डिपेंडेंसी आपके मेन्टल हेल्थ को बिगाड़ सकती है। इससे आपको बेकार और नाउम्मीद होने की भी फीलिंग आ सकती है। जब आपकी डिपेंडेंस बढ़ती है तो लोगों की नज़रों में आपके लिए इज़्ज़त्त वैसे भी घटने लगती है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की आप इंडिपेंडेंट बनें विशेष कर फिनांशियल मैटर्स में और इसके लिए कभी भी कोम्प्रोमाईज़ ना करें।
2. अपनी इज़्ज़त के साथ
किसी भी रिलेशनशिप में ये सबसे बड़ा अंडरस्टुड फैक्ट है की आप और आपके पार्टनर एक दूसरे को इज़्ज़त दें। लेकिन जब कभी आपको अपने पार्टनर से ओपनली अपमान मिलें तो ऐसे रिलेशनशिप में रहने का कोई फायदा नहीं है। कोई भी रिश्ता आपके डिग्निटी से बड़ा नहीं होता है। इसलिए अपने इज़्ज़त के साथ कभी कोई कोम्प्रोमाईज़ ना करें।
3. अपने करियर को ले कर
अपने करियर को ले कर आप बहुत पहले से प्रिपेयर करती हैं। इसलिए इससे जुड़े हर छोटे-बड़े फैसले लेने का हक़ सिर्फ आपको है। इसलिए अगर आपको कभी अपने करियर से जुड़े कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए कहा जाए तो ऐसा बिलकुल ना करें। अपने आप को ऐसे लोगों से सराउंड करें जो आपके करियर अचीवमेंट्स में आपसे भी ज़्यादा खुश हों।
4. अपनी प्राइवेसी के लिए
किसी भी रिलेशनशिप में अक्सेप्टबल बॉउंडरीस बना कर रखना बहुत ज़रूरी है जिससे की आपकी प्राइवेसी को कोई खतरा ना हो। अपने रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ ट्रस्ट इतना अच्छा बना कर रखें की उन्हें आपकी प्राइवेसी को ब्रीच करने की ज़रूरत ना पड़े। अपने पर्सनल स्पेस को हमेशा बनाए रखें, ये एक हेल्दी रिलेशनशिप की साइन है। अपने प्राइवेसी को लेकर कभी कोम्प्रोमाईज़ ना करें।
5. अपनी हॉबीस को लेकर
किसी भी रिलेशनशिप में आपके पास अपनी हॉबीस और इंट्रेस्ट्स को पुरस्यू करने का समय होना चाहिए। अगर आपकी किसी हॉबी से आपके पार्टनर को कोई प्रॉब्लम है तो आप कभी भी इसे फ्रीली फॉलो नहीं कर पाएंगी। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आपकी पर्सनल डेवलपमेंट भी रुक सकती है। इसलिए अपने हॉबीस के लिए स्टैंड लें और किसी भी हाल में इनको लेकर कोम्प्रोमाईज़ ना करें।