New Update
sex से जुड़ी tips - इंसान की मुख्य जरूरतें हैं खाना, पानी, साँस इत्यादि पर हम इन सब में अक्सर सेक्स को शामिल नहीं करते क्योंकि हमें लगता है कि सेक्स एक बहुत ही निजी मामला है और इस पर खुल कर बात करना सही नहीं है जबकि सेक्स को लेकर हमारे मन में हमेशा ही हज़ारो सवाल रहते हैं, तो आइये आज इस आर्टिकल आपको बताते हैं sex से जुड़ी tips।
जिस प्रकार जिम्मेदारियों, काम काज व करियर की एक सही उम्र होती है बिल्कुल उसी प्रकार सेक्स करने की भी अपनी एक उम्र होती है। सेक्स करने के लिए सिर्फ दो लोगो की ही नही बल्कि शरीर व उनके अच्छे मन की भी ज़रूरत होती है इसीलिए कम उम्र में या किशोरावस्था में सेक्स करने से परहेज करें क्योंकि सेक्स का हमारे मन व शरीर दोनों पर प्रभाव पड़ता है।
सेक्स की अच्छी जानकारी लेने के लिए आप किसी सेक्स थेरापिस्ट् के पास भी जा सकते हैं sex से जुड़ी tips जानने के लिए । सेक्स थेरापिस्ट् आपको बतायेगा कि आपको किस तरह से अपने पार्टनर को खुश करना है व अन्य बातें जिनका सेक्स करने के दौरान ध्यान रखना ज़रूरी है।
सेक्स करना एक स्टेपवाइज़ प्रोसेस है जिसके लिए आपको हमेशा फोरप्ले (foreplay) के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है। फोरप्ले से आपको lubrication में दिक्कतें नहीं आयेंगी और आप सेक्स का बिना किसी दर्द के अच्छे से आनंद ले सकते हैं। ये sex से जुड़ी tips में से सबसे बेहतर है|
एक संतुष्ट सेक्स के लिए आपको आज ही स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए। जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उनके शरीर में निकोटिन की मात्रा मौजूद होती है जिस कारण उनकी मासपेशियो में सही एनर्जी नहीं होती और वे सेक्स को अच्छी तरह एंजॉय नहीं कर पाते।
जिस तरह से प्यार, रिश्ते व रोमांस दो तरफा होता है वैसे ही सेक्स भी दो तरफा होना चाहिए। सेक्स करने से पहले अपने पार्टनर की पूर्ण अनुमति लें ताकि सेक्स के समय वह भी बराबर तौर पर एंजॉय करे वरना आप भी सेक्स को एंजॉय नहीं कर पाएंगे।
सेक्स को एंजॉय करना बहुत ज़रूरी है वरना इसका कोई मतलब नहीं है।
1. सही उम्र में ही करें सेक्स:
जिस प्रकार जिम्मेदारियों, काम काज व करियर की एक सही उम्र होती है बिल्कुल उसी प्रकार सेक्स करने की भी अपनी एक उम्र होती है। सेक्स करने के लिए सिर्फ दो लोगो की ही नही बल्कि शरीर व उनके अच्छे मन की भी ज़रूरत होती है इसीलिए कम उम्र में या किशोरावस्था में सेक्स करने से परहेज करें क्योंकि सेक्स का हमारे मन व शरीर दोनों पर प्रभाव पड़ता है।
2. Sex therapy
सेक्स की अच्छी जानकारी लेने के लिए आप किसी सेक्स थेरापिस्ट् के पास भी जा सकते हैं sex से जुड़ी tips जानने के लिए । सेक्स थेरापिस्ट् आपको बतायेगा कि आपको किस तरह से अपने पार्टनर को खुश करना है व अन्य बातें जिनका सेक्स करने के दौरान ध्यान रखना ज़रूरी है।
3. फोरप्ले (Foreplay)
सेक्स करना एक स्टेपवाइज़ प्रोसेस है जिसके लिए आपको हमेशा फोरप्ले (foreplay) के बारे में जानकारी होना ज़रूरी है। फोरप्ले से आपको lubrication में दिक्कतें नहीं आयेंगी और आप सेक्स का बिना किसी दर्द के अच्छे से आनंद ले सकते हैं। ये sex से जुड़ी tips में से सबसे बेहतर है|
4. धूम्रपान न करें
एक संतुष्ट सेक्स के लिए आपको आज ही स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए। जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उनके शरीर में निकोटिन की मात्रा मौजूद होती है जिस कारण उनकी मासपेशियो में सही एनर्जी नहीं होती और वे सेक्स को अच्छी तरह एंजॉय नहीं कर पाते।
5. पार्टनर हो बराबर शामिल
जिस तरह से प्यार, रिश्ते व रोमांस दो तरफा होता है वैसे ही सेक्स भी दो तरफा होना चाहिए। सेक्स करने से पहले अपने पार्टनर की पूर्ण अनुमति लें ताकि सेक्स के समय वह भी बराबर तौर पर एंजॉय करे वरना आप भी सेक्स को एंजॉय नहीं कर पाएंगे।
सेक्स को एंजॉय करना बहुत ज़रूरी है वरना इसका कोई मतलब नहीं है।