Tips For Face: 5 चीज़ें जो कभी भी चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए

हमें हमारे चेहरे पर कभी भी खट्टे फल व सब्जियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसके अंदर काफी मात्रा में सिट्रिक एसिड होता है जोकि हमारी त्वचा को अंदर से रूखा अथवा खुश्क बना देता है

Swati Bundela
11 Nov 2022
Tips For Face: 5 चीज़ें जो कभी भी चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए

Tips For Face

चेहरा हमारे शरीर का मुख्य भाग होता है। और हमें पूरी बॉडी से अधिक अपने चेहरे का खास ख्याल रखना होता है। कई लोग बिना सोचे समझे अपने चेहरे पर  कोई भी कॉस्मेटिक अथवा घरेलू नुस्खे कर लेता है जिसकी वजह से उनके चेहरे पर काफी  समस्याएं  देखने मिलती है।  सबसे पहले अपने चेहरे के बारे में जान लेना चाहिए उसके बाद भी हमें कोई भी कॉस्मेटिक या घरेलू नुस्खा  का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसी कई वस्तुएं जिनको हमें अपने चेहरे पर कभी नहीं लगाना चाहिए।

ऐसी वस्तुएं जो हमें कभी अपने चेहरे पर इस्तेमाल नहीं  करनी चाहिए - 

1. तेल

जिन महिला व पुरुषों की स्किन ऑयली है उन लोगों को कभी भी तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ऐसा करने पर उनके फेस पर एक्सेस ऑयल होने के कारण बहुत सारे पिंपल और एक्ने होने की वजह बन सकता है  अगर आपकी ऑइली स्किन है तो ऑयल  अवॉयड करना चाहिए।

2. सिट्रिक एसिड

हमें हमारे चेहरे पर कभी भी  खट्टे फल व सब्जियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसके अंदर काफी मात्रा में सिट्रिक एसिड  होता है जोकि हमारी त्वचा को अंदर से रूखा अथवा खुश्क बना देता है।

10 Reasons to include Lemon in your diet - SheThePeople TV

3. टूथपेस्ट

कई स्किन केयर एक्सपर्ट सुझाब  देते हैं कि अपने एक्ने या नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन क्या आप जानते हैं  टूथपेस्ट के अंदर कुछ ऐसे ऐसे होते हैं जो हमारी स्किन को अंदर से जला देते हैं जिनकी वजह से काले धब्बे हमारे चेहरे पर ही रह जाते हैं।

4. नमक

कई लोग अपने चेहरे को वॉइस करने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करते हैं जिससे  स्किनक्लेज होती है लेकिन क्या आप जानते हैं नमक भी हमारी त्वचा को  खुश्क बनाता है  इसलिए   कभी भी मुंह धोने के लिए अथवा इस स्क्रब करने के लिए नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

5. बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा के अंदर ऐसा कास्टिक सोडा होता है जो हमारी स्किन के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता jiski वजह से हमारे चेहरे पर झुरिया पिंपल एक्ने की प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए हमें कभी भी अपने चेहरे पर  बेकिंग सोडा का इस्तेमाल  नहीं करना चाहिए।

अगला आर्टिकल