Things You Should Tell Your Daughter: 5 ऐसी चीजें जो बेटी को कहनी चाहिए

Rajveer Kaur
17 Oct 2022
Things You Should Tell Your Daughter: 5 ऐसी चीजें जो बेटी को कहनी चाहिए Things You Should Tell Your Daughter: 5 ऐसी चीजें जो बेटी को कहनी चाहिए

आज भी हमारे समाज में लड़कियां घुट-घुट कर रहती हैं। उन्हें अपनी मर्जी से कुछ नहीं करने दिया जाता। कभी समाज के डर से तो कभी परिवार की इज्जत या फिर कभी लोग क्या कहेंगे? इन सब बातों से उन्हें घर पर बंद कर दिया जाता है। कभी उनसे नहीं पूछा जाता कि वह अपने जीवन में क्या चाहती हैं? आज हम आपको ऐसी चीजें तो जाएंगे तो आपको अपनी बेटी को जरूर कहनी चाहिए

Things You Should Tell Your Daughter - 

1. तुम्हे इंडिपेंडेंट होना चाहिए

हमें अपनी बेटी को कहना चाहिए कि तुम्हें इंडिपेंडेंट होना चाहिए। अपने खर्चों के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए। उन्हें ऐसा बनाना चाहिए कि अगर वे किसी टॉक्सिक रिश्ते में से बाहर निकलने के लिए जरा भी ना सोचे क्योंकि वह इंडिपेंडेंट है उसमें इतनी समर्था है कि वह अपने आप को संभाल सके। उसे अपनी जिंदगी जीने के लिए किसी और की तरफ ना देखना पड़े।

2. ड्राइव करना आना चाहिए

हम लोग लड़कियों को ड्राइविंग करना नहीं सिखाते। लड़कियों के लिए ड्राइविंग सीखना बहुत जरूरी है इससे वह आत्मनिर्भर बनती है। उन्हें कई बाहर जाने के लिए किसी की तरफ देखना नहीं होगा कि भैया, पापा या पति छोड़कर आएंगे। वह अपने आप अपनी मर्जी से जहां भी जाना होगा जा सकती हैं।

3. समाज की चिंता मत करो

हम लोग समाज के डर से लड़कियों को कुछ भी नहीं करने देते। इसलिए अपनी लड़कियों को यह कभी मत कहो, ' लोग क्या कहेंगे' वह जो भी करना चाहती है उसमें उसका साथ दो ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके। उसे घर की चारदीवारी तक सीमित ना रखें।

4. अपने लिए समय निकालो

यह बात अपनी बेटियों को जरूर कहनी चाहिए कि अपने लिए भी समय निकालना बहुत जरूरी है। हम शुरू से ही लड़कियों को यही सिखाते हैं कि तुम्हें अपने पति के कहने पर चलना होगा या अपने परिवार के लिए समय निकालना होगा लेकिन कभी यह नहीं कहते कि तुम्हे अपने लिए भी समय निकालना भी जरूरी है।

5. कभी परफेक्ट बनने की मत सोचना

हम लोग शुरू से ही लड़कियों को यह सिखाते हैं कि तुम्हें हर चीज में परफेक्ट होना होगा जैसे पढ़ाई में भी, घर के कामों में भी और फिर अपने परिवार को भी टाइम देना होगा।इसके अलावा अपने बच्चों को भी संभालना होगा। लेकिन क्यों हर समय लड़की को परफेक्ट बनने होगा? अगर उससे कोई काम रह भी जाते हैं इसमें उसको गिल्टी फील कराने की जरूरत नहीं है वह भी इंसान है।

अगला आर्टिकल