Thyroid Disease : जानिए थायरॉइड के लक्षण और कारण

author-image
Swati Bundela
New Update

थायरॉइड के प्रकार


1. हायपरथाइरॉएडिज्म

2. हाइपोथाइरॉएडिज्म

इसके लक्षण


इसके अलग-अलग मरीजों में अलग-अलग लक्षण पाए जाते हैं। लेकिन इसके कुछ सामान्य लक्षण भी है जैसे कि

• त्वचा में रूखापन

• आवाज में बदलाव आना

• बालों का झड़ना

• कब्ज रहना

• थकान महसूस होना

• मांसपेशियों में ऐंठन होना

• ठंड ना बर्दाश्त कर पाना

• नींद आने में दिक्कत

• पीरियड्स से जुड़ी दिक्कतें

• वजन बढ़ना

• ब्रेस्ट से वाइट डिस्चार्ज होना

• पसीना कमा आना

• त्वचा का रंग बदल जाना

• इसके कारण कई बार डिप्रेशन,एंजायटी, डिसऑर्डर और मेमॉरी लॉस जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

थायरॉइड के कारण


• अधिक तनाव के कारण

• शरीर में आयोडीन की कमी होने के कारण

• यह जेनेटिक भी हो सकता है

• प्रेगनेंसी में थायरॉइड हार्मोन के इंबैलेंस होने के कारण

• सोयाबीन अधिक खाने के कारण

• थायरॉइड ग्लैंड में सूजन आने के कारण

इसका इलाज


1. अश्वगंधा चूर्ण का सेवन


अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करने से हार्मोन में इंबैलेंस को दूर करता है। इसे रात को सोते समय एक चम्मच दूध के साथ पिए।

2. मुलेठी के फायदेमंद


मुलेठी थायराइड कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा यह सिर दर्द से आराम और बालों के लिए अच्छा होता है।

3. तुलसी का सेवन


तुलसी कई बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए तुलसी का रस के साथ एलोवेरा का जूस मिलाकर खाएं।

4. हल्दी वाला दूध


थायराइड से आराम पाने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय हैं। रात को खाने के बाद हल्दी वाला दूध पिएं।

थायरॉइड के लक्षण
सेहत