Tips For Grooming: जब हम बच्चे होते हैं तो हमारी केयर हमारे पेरेंट्स करते हैं। धीरे-धीरे हम जब अपने टीनएजर में जाने लग जाते हैं तो हमें अपनी लुक्स की चिंता होने लग जाती है और फिर कॉलेज में एडमिशन लेते ही हम अपने लुक्स को लेकर केयर करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में लुक्स मैटर नहीं करते हैं जबकि मैटर करता है खुद को प्रेजेंट कैसे करना है। साथ ही आपकी ग्रूमिंग भी काफी ज्यादा मायने रखती है। अपनी ग्रूमिंग करना और खुद को मेंटेन करना बहुत जरूरी है। जिससे कि एक पर्सनालिटी बनती है। आइये जानते हैं महिलाओं के लिए कुछ ऐसे ही सेल्फ ग्रूमिंग टिप्स।
महिलाओं के लिए सेल्फ ग्रुमिंग टिप्स
1. सेल्फ केयर
यह बहुत जरूरी है कि महिलाएं खुद का ख्याल रखें। जिसमें की हाइजीन भी आता है रोज नहाना, अपने दांतों को साफ रखना, बाल क्लीन और सही समय पर ट्रिमिंग करना। साथ ही पोषक तत्वों का सेवन जिससे कि हमारे शरीर स्वस्थ रहता है। हेल्दी वेट मेंटेन करना भी जरूरी है क्योंकि यह आपकी पर्सनालिटी को मेंटेन करता है।
2. अच्छी ड्रेसिंग
जब भी हम किसी से पहली बार मिलते हैं तो सबसे पहले सामने वाला इंसान हमारा बाहरी रूप देखा है। जो होता है हमारा आउटफिट इसीलिए बहुत जरूरी है कि एक क्लीन, अच्छा और पर्सनालिटी को सूट करने वाला ड्रेसिंग स्टाइल किया जाए। खुद को रिप्रेजेंट करने और अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाने के लिए यह बहुत जरूरी कदम है।
3. अच्छा स्मेल करें
अच्छा स्मेल करना पर्सनैलिटी की आइडेंटी बन जाता है साथ ही आपको कॉन्फिडेंस देता है। यह बहुत जरूरी है कि आप जिस किसी के पास भी जाएं एक अच्छा Aura आपके साथ हो। इसके लिए अच्छे परफ्यूम, मिस्ट, डियोड्रेंट और बॉडी वॉश आदि का इस्तेमाल किया जाए। साथ ही साथ सही हाइजीन रखने से बॉडी से भी अच्छी स्मेल आती है।
4. कम्युनिकेशन
किसी से भी पहली मुलाकात के बाद जरूरी है कि उन पर एक इंप्रेशन छोड़ जाए। जो कि केवल और केवल हमारा कम्युनिकेशन ही कर सकता है। यह जरूरी है कि हमारे पास एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल हो जिससे कि हम सामने वाले पर अपना प्रभाव छोड़ सके। इसके लिए सही नॉलेज होना और अपनी बातों को सही ढंग से रखना बहुत जरूरी होता है।
6. कटलरी नॉलेज
चाहे वह किसी कॉलेज की पार्टी हो या कोई बिजनेस डिनर यह बहुत जरूरी है कि हमारे पास कटलरी नॉलेज हो। कटलरी नॉलेज यानी की जब हम किसी अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो टेबल पर रखी नाइफ, फोक यानी कांटे वाली चम्मच और स्पून आदि को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही रेस्टोरेंट में इन कटलरी के द्वारा कुछ अनकहे साइन से भी वेटर और एक कस्टमर के बीच कन्वर्सेशन होती है। यह सब समझाना बहुत जरूरी होता है। यह सब आपके मैनर्स और पर्सनालिटी को दिखाता है।