Tips For New Parents: इस दुनिया में सबसे बड़ा काम किसी नई ज़िन्दगी को दुनिया मे लाना होता है। हम सभी को माता पिता होने कि खुशी जरूर चाहिए होती है। पर ये खुशी हमारी ज़िन्दगी में बहुत सारे चेंज भी लाती है और ज़िम्मेदारियां भी। एक नए एहसास के साथ आप इस नए सफर को चालू करते है और अपनी तरफ से सौ प्रतिशत देने की पूरी कोशिश करते है। तो आपकी इस ज़िन्दगी मै आई नई ज़िन्दगी की नई जिम्मेदारियों में आपका हाथ बटाने का काम हम करते है। आपको बताते है कुछ एसी 5 टिप्स जो आपके इस नए सफर मै आपकी बहुत मदद करेंगी।
5 Tips For New Parents -
1. पूरी रखें तैयारी
मासूम और नन्ही सी जान की ये जिम्मेदारी आसान तो नहीं होती। किसी बच्चे को पालना मुश्किल जरूर होता है पर नामुमकिन नहीं पर इस के लिए आपको खुद पर भरोसा रखना होगा अपने स्ट्रेस लेवल को कम रखना होगा और परिवार को समय देना होगा।
2. एक दूसरे कि बने ताकत
जब आपको ये पता चला होगा की आप माता-पिता बनने वाले है तो आप दोनों को बहुत खुशी मिली होगी पर आप दोनों का साथ इस सफ़र में आपकी खुशी दोगुनी कर देगा और इसके लिए आपको अपनी पटनर की बाते सुननी चाहिए उसका साथ देना चाहिए और बच्चे की देखभाल बरी बरी या फिर आपस में काम बांट कर करनी चाहिए ताकि आप दोनों को बराबर आराम मिलता रहे।
3. अपने से बड़ों की लें मदद
बच्चे के आने की खुशी से वैसे तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है और हर कोई बहुत ज्यादा एक्साइटिड रहता है ऐसे में हर कोई अपना कुछ न कुछ एक्सपीरियंस जरूर शेयर करते है उन सभी को ध्यान से सुने और अपने पड़ोसी , फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स से मदद लेकर इस सफर को आसान बनाए।
4. खुद से ज्यादा डॉक्टर पर करें यकीन
छोटे बच्चे की प्रॉब्लम्स समझ पाना मुश्किल होता है कई बार ऐसा होता है कि बच्चे का पेट खराब होता है और उसके रोने पर हमें लगता है कि उसे भूख लगी है और हम उसे और दूध पिलाते जाते है जिससे उसकी तबीयत और खराब हो जाती है। ऐसे समय में आप को हमेशा डॉक्टर से सजेशन लेना चाहिए जब आपको कुछ ना समझ आए तो डॉक्टर से कंसल्ट करें उनके तरफ से बताई हुई चीजों के अलावा अपनी तरफ से कुछ भी देने की कोशिश ना करें।
5. पैरेंट्स ग्रुप करें ज्वॉइन
ऐसे बहुत से पैरेंट्स है जो अपनी फैमिली से दूर रहते है सिटी में अक्सर दाई मां और फैमिली का साथ मिल नहीं पाता तो आप ऐसे में पैरेंट्स ग्रुप ज्वॉइन कर सकते है यहां आपकी मदद के लिए ऐसे बहुत से लोग होते है जो आपको बच्चो से रिलेटेड बहुत सारी नई जानकारियां देते है।
अपनी ज़िन्दगी के इस नए सफर को खूबसूरत बनाने के लिए इन सभी टिप्स को अपनाए और इस सफर का मजा लें और अपने बच्चे को एक सुंदर परवरिश देने की पूरी कोशिश जरूर करें।