/hindi/media/media_files/abnm1WTFk7dL4zEZ0Rbg.png)
5 Bollywood movies
भारतीय समाज में बच्चों और माँ-बाप में हमेशा से ही गैप रहा है। धीरे- धीरे ये गैप कम हो रहा है लेकिन फिर भी ये है। पेरेंट्स बच्चे पर ऐसी उम्मीदें लगाते हैं जिस को वे पूरा ना कर सकें और उसे फिर कहे कि तुमसे तों कुछ होता नहीं है। एक काम कहते हैं तुमको वे भी ढंग से नहीं करती हो। जैसे आज के समय माँ-बाप अपने बच्चे को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते है ज़रूरी नहीं उनके बच्चे भो पसंद भी वहीं हो लेकिन माँ-बाप फिर भी बच्चों को उनकी मर्ज़ी से बग़ैर उसमें डालते ह। उनको लगता लगता है कि बच्चे हमसे छोटे है हमारे सामने बोल नहीं सकते और अपना सुझाव नहीं पेश कर सकते है। आज हम आपको बताएँगे ऐसी बॉलीवुड फिल्मे जो पेरेंट्स को बच्चों के साथ देखनी चाहिए-
5 Bollywood movies जो पेरेंट्स को बच्चों के साथ देखनी चाहिए
1. 3 idiots(2009)
3 idiots एक ऐसी मूवी है जिसके साथ हर बच्चे की कोई ना कोई याद तों जुड़ी होगी।इस मूवी की कहानी अंग्रेज़ी नावल फ़ाइव points सम वन पर आधारित हैं। इस मूवी में आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन, बोमन इरानी आदिलीड रोल में थे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह मूवी देश की शिक्षा प्रणाली के तहत जो समाज के ऊपर दबाव बनता है उसके ऊपर एक व्यंग्य है। इसके साथ कैसे बच्चों को उनका पैशन फ़ॉलो नहीं करना दिया जाता है। उनके उपर प्रेशर बनाया जाता है।
/hindi/media/post_attachments/03ce5c35-747.png)
2. Koi Mil Gaya (2003)
कोई... मिल गया 2003 की एक विज्ञान-फाई ड्रामा है। इस मूवी में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा ने अभिनय किया है। फिल्म कि कहानी में मानसिक रूप से विकलांग लड़का रोहित एक एलियन से दोस्ती करता है जो अपना रास्ता भटक गया है। यह मूवी बहुत ही दिलचसप हैं आप इस मूवी को अपने बच्चो के साथ देख सकते हैं।
/hindi/media/post_attachments/fe4d0571-585.png)
3. Makdee (2002)
मकड़ी हमारे बचपन की सबसे यादगार मूवी है। इस फिल्म में बड़ा सस्पेंस फिल्म में देखने को मिलता है। फिल्म दिखाती है कि कैसे सच्चाई, कल्पना और भय लोगों के जीवन में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। फिल्म,जुड़वां चुन्नी और मुन्नी के शानदार चित्रण के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। इसके अलावा शबाना आज़मी ने गाँव की चुड़ैल के रूप में अभिनय किया।
/hindi/media/post_attachments/d5072a98-76f.png)
4. Paa
भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मूवी पा है। फिल्म कॉमेडी -ड्रामा हैं जिसमे अमिताभ बच्चन विद्या बालन और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, यह मूवी 1996 की हॉलीवुड फिल्म जैक से प्रेरित है। फिल्म एक लड़के के रिश्ते पर आधारित है जिसे प्रोजेरिया है जहां बच्चा अपनी वास्तविक उम्र से पांच गुना बड़ा दिखता और उनके माता-पिता के रूप में जाना जाता है। अमिताभ और अभिषेक असल में बाप-बीटा है लेकिन फिल्म में उलट है।
/hindi/media/post_attachments/b275bd51-816.png)
5. I am Kalam (2011)
यह एक प्रेरक फिल्म है एक ऐसी फिल्म है हर बच्चे को देखनी चाहिए। एक गरीब लड़का, भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम से प्रेरित होता है। इसके बाद, वह अपना नाम कलाम रखने का फैसला करता है जिससे उसे अपने सपने पुरे करनी कि हिम्मत मिलती हैं और उनकी तरह आगे जाने का सपना देखता है।
/hindi/media/post_attachments/8ad921c5-a78.png)