Advertisment

Tips For Waxing : इन 5 तरीकों से घर बैठे पार्लर जैसे करें वैक्स

घर में वैक्सिंग करने के पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। तब जाकर आप अपने पैरों को ज्यादा मुलायम और सुंदर बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही टिप्स इस ब्लॉग के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
shaving

Tips for waxing and shaving

Tips For Waxing : लड़कियां अपने शरीर  के सुंदरता को लेकर हमेशा चिंतित रहती है।आज के समय में कोई भी इंसान ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहता इसलिए महिलाएं भी पार्लर की वजह घर में ही अपनी वैक्सिंग करना पसंद करती हैं या रेजर करना पसंद करती हैं।यह पार्लर के कंपेयर में कम खर्चीला है और उसके साथ आप अपने आवश्यकतानुसार अपने पैरों के अनचाहे बाल को हटा सकते हैं।

Advertisment

घर में वैक्सिंग करने के पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। तब जाकर आप अपने पैर को ज्यादा मुलायम और सुंदर बना सकते हैं।आइए जानते हैं इन बातों को जिससे आपका पैर सुंदर और मुलायम बन सकता है।

अगर आपको भी करनी है पार्लर जैसी वैक्सिंग तो जाने यह टिप्स 

1.सही रेजर और वैक्सीन का इस्तेमाल करें

Advertisment

आप अपने रेजर को साफ सुथरा जगह पर रखें और हर दूसरे प्रयोग में अपने रेजर के ब्लेड को बदलते रहे। किसी का  इस्तेमाल किया हुआ रेजर कभी यूज न करे । वैक्सिंग करते समय विशेस रूप से ध्यान दे की आप अपने अनचाहे बाल के अपोजिट डायरेक्शन में ही वैक्सिंग का उपयोग करे ताकि आपका बाल सही ढंग से निकल सके।

2. वैक्सिंग के पहले लोशन का प्रयोग जरूर करें

वैक्सिंग करने के पहले लोशन (lotion) का प्रयोग जरूर करें ताकि वैक्सिंग करते समय होने वाले जलन का अनुभव आपको ना हो और आप बड़े ही आराम के साथ अपने अनचाहे बाल को हटा सके।

Advertisment

3.शरीर की एक ही भाग पर बार-बार वैक्सिंग का प्रयोग ना करें

वैक्सिंग करते समय अगर आपके थोड़े बहुत अनचाहे बाल रह जाते हैं तो उसे उसी समय निकालने की कोशिश ना करें। कुछ समय के लिए उसे छोड़ दें क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है कि आपके पैरों से खून निकल आए। इसलिए दो-तीन दिन बाद वैक्सिंग  का दोबारा उपयोग करें।

4.वैक्सिंग करने के पहले गर्म पानी का उपयोग करें

Advertisment

वैक्सिंग करने के पहले गर्म पानी का उपयोग जरूर करें। इससे हमारे त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और उसके अंदर की गंदगी साफ हो जाती है। अगर हमने हमने ऐसा नहीं किया तो हमारे शरीर के पोर्स अच्छे ढंग से नही खुल पाते है और वैक्सिंग करते समय कुछ अनचाहे बाल रह जाते है


Advertisment



5.ज्यादा केमिकल वाले क्रीम का उपयोग ना करें।

Advertisment

ऐसा करने से हो सकता है कि आपके शरीर का वह भाग  जहां आप वैक्सिंग कर रहे हैं, वह काला पड़ जाए या फिर वहां जलन अनुभव हो, इसलिए ऐसा ना करें और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें ताकि आपके शरीर वह भाग मुलायम रहे और और आप सुंदर दिखे ।

waxing lotion tips for waxing
Advertisment