Sugar Wax At Home: शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए हर बार सैलून जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियों के लिए वैक्सिंग बेहद जरूरी है लेकिन कभी के बार समय की कमी या किसी अन्य कारण की वजह से कई बार यह हो नहीं पाता।
हमने कई तरह की वैक्सिंग के बारे में सुना है लेकिन आज हम बात करेंगे सुगर वैक्स के बारे में। सुगर वैक्सिंग, वैक्स करने का तरीका जिसमें दर्द काफी कम होता है, नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनती है, सभी प्रकार की त्वचा के लिए सूटेबल और यह बाकी वैक्स से काफी सस्ती होती है।
सुगर वैक्स क्या होती है?
सुगर वैक्स एक पूरी तरह से नेचुरल वैक्सिंग समाधान है जिसका उपयोग कई वर्षों से किया जा रहा है। सुगर, पानी और नींबू का रस को मिलाकर बनाई जाती है सुगर वैक्स। सुगर वैक्स टैनिंग और डैड स्किन सेल्स को निकालने में भी मदद करती है। इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को मुलायम, चिकना और चमकदार बनती है। क्योंंकि सुगर वैक्स में सभी नेचरल इंग्रेडिएंट्स होते हैं इसलिए यह किसी तरह की स्किन एलर्जी का खतरा नहीं करती। सुगर वैक्सिंग जड़ से बालों को निकालता है जिसके कारण बाल लंबे समय तक नहीं आते।
क्या है सुगर वैक्स बनाने का तरीका?
यहां आपको घर पर सुगर वैक्स बनाने का समान और तरीका बताया जा रहा है। आपको चाहिए एक कप सुगर, एक चौथाई कप नींबू का रस और एक चौथाई कप पानी।
1. एक पैन को लें और उसमें नींबू का रस और पानी डाल कर मीडियम आंच पर पकाएं कुछ मिनटों के लिए।
2. जब नींबू और पानी के मिश्रण में चोट बुलबुले आने लगे तब उसमें सुगर यां चीनी को डालें और एक लकड़ी के चम्मच से मिश्रण को हिलाएं। चीनी डालते ही आंच को तेज़ कर दें।
3. जब मिश्रण में दुबारा बुलबुले आने लगे तब आंच को दुबारा मीडियम कर लें और मिश्रण को हिलाते रहो। मिश्रण को बार बार हिलाना बहुत जरूरी है नहीं तो मिश्रण सख्त और अप्रभावी हो जाएगा।
4. मीडियम आंच पर करने के बाद मिश्रण को 5 मिनट के लिए और पकाएं, जब तक चीनी का पेस्ट चिकना और सुनहरा न हो जाए। पेस्ट शहद की तरह गाढ़ा होना चाहिए। उसके बाद पेन को आंच से उतार लें।
5. सुगर पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें, बाउल प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए। इसलिए आप कांच का बाउल इस्तमाल कर सकते हैं। निकालने के बाद पेस्ट को थोड़ा ठंडा होने दें वरना आपकी त्वचा जल सकती है।
6. सुगर वैक्स करने के लिए अपनी त्वचा को एक दम साफ रखें और वैक्स लगाने से पहले पाउडर लगाएं इससे त्वचा मॉइश्चर फ्री रहती है जिससे वैक्सिंग अच्छे से होती है। उसके बाद सुगर वैक्स को एक लकड़ी के चम्मच यां आईस क्रीम स्टिक की मदद से वैक्स की मात्रा को अपने हिसाब से लें और उससे अपने त्वचा पर लगाएं।
7. उसके बाद वैक्स को 10-20 सेकंड के लिए लगे रहने दे और उसके बाद बालों की उल्टी दिशा में वैक्स को खींचें। इसके बाद त्वचा को गीले कपड़े से साफ कर लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
सुगर वैक्स को करने से पहले क्या करना चाहिए?
वैक्स करने से पहले हमेशा अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना ना भूलें। एक्सफोलिएट करना बालों को मोम से ठीक से चिपकने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही वैक्सिंग से पहले पसीना आने वाला काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके पोर्स खुल जाते हैं जिसकी वजह से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही वैक्सिंग से पहल किसी भी प्राकर का केमिकल प्रोडक्ट त्वचा पर इस्तमाल नहीं करना चाहिए जैसे परफ्यूम यां बॉडी वॉश।