Advertisment

चेहरे के दाग-धब्बों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो ट्राई करें टमाटर से बने ये फेस पैक्स

ब्लॉग: हम अपनी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए कई नुस्खे आजमाते हैं। इन्हीं नुस्खे में से एक है टमाटर से बना फेस पैक्स। जो हमारे त्वचा के निखार में चार चांद लगा देता है।

author-image
Ruma Singh
New Update
Tomato Face Pack

(Credit Image-India Tv)

Try These Face Packs To Brighten Your Skin: हम अपनी त्वचा को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं कि कैसे हमारी त्वचा में निखार आए, क्योंकि त्वचा हमारे व्यक्तित्व को निखारता है इसलिए हम अपने त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए कई नुस्खे आजमाते हैं। इन्हीं नुस्खे में से एक है टमाटर से बना फेस पैक्स। जो हमारे त्वचा के निखार में चार चांद लगा देता है, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन सी, लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को चमकदार और जवां बना देते हैं, इसलिए इसका उपयोग घर में बनाए गए फेस पैक्स के तौर पर खूब किया जाता है।

Advertisment

टमाटर से बने ये हैं कुछ खास फेस पैक्स

1. टमाटर और चावल का फेस पैक 

टमाटर और चावल के आटे से बना यह फेस पैक स्किन के डेड सेल्स को साफ करता है। साथ ही यह चेहरे पर निकले सारे दाग-धब्बे को भी कम करता है। इसके लिए आप सबसे पहले पका हुआ टमाटर लें और एक चम्मच चावल का आटा। फिर टमाटर को मैश करें और उसमें चावल का आटा मिलाएं। इसके बाद इसके मिश्रण को आप अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे, फिर पानी से धोएं।

Advertisment

2. टमाटर और दही का पैक 

एजिंग के लक्षणों को कम करने में टमाटर मदद करता है। वहीं दही त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक पका हुआ टमाटर के साथ एक चम्मच दही मिला लें। फिर उस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट तक छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

3. टमाटर और नींबू का पैक 

Advertisment

इससे चेहरे की खोई हुई रंगत वापस आती है। साथ ही यह दाग-धब्बे और पिंपल्स को हटाने में मदद करता है। टमाटर नींबू का पैक बनाने के लिए पका हुआ टमाटर और एक चम्मच बेसन को मिक्स करें, फिर उसे चेहरे पर 15 मिनट तक छोड़ दे। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें।

4. टमाटर और शहद का पैक 

इससे त्वचा पर निखार के साथ-साथ एजिंग की भी समस्या दूर होती है। वहीं शहद मुंहासे को भी कम करने में मदद करता है। सबसे पहले एक पका हुआ टमाटर और एक चम्मच शहद लें फिर टमाटर को मैश करें। उसके बाद शहद मिलाकर अच्छी तरह से उसे मिश्रण करें और 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दे फिर 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

Advertisment

5. टमाटर और बेसन का पैक 

यह स्किन के सेल्स को हटाने में काफी मदद करता है। साथ ही इससे स्किन को स्वस्थ रखने में भी मदद मिलती है। अन्य पैक की तरह इसमें भी एक पका हुआ टमाटर, एक चम्मच बेसन लेने के बाद टमाटर को मैश करके बेसन को मिला लें, फिर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

 

Advertisment