Advertisment

Types Of Abuse: जानिए एब्यूज कितने प्रकार का होता है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ एब्यूज के प्रकार शेयर करेंगे। जब भी आपके साथ किसी भी तरीके का एब्यूज हो आपको उस सहन नहीं करना चाहिए बल्कि उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए क्योंकि एब्यूज चाहे कोई भी कर रहा हो, यह कभी भी सही नहीं हो सकता।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Abuse

(Image Credit: Freepik)

Types Of Abuse: एब्यूज सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं होता है यह आपके साथ बहुत सारे तरीकों के साथ हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ एब्यूज के प्रकार शेयर करेंगे। जब भी आपके साथ किसी भी तरीके का एब्यूज हो आपको उस सहन नहीं करना चाहिए बल्कि उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए क्योंकि एब्यूज चाहे कोई भी कर रहा हो या किसी भी स्थिति में हो यह कभी भी सही नहीं हो सकता।

Advertisment

जानिए एब्यूज कितने प्रकार का होता है?

Physical Abuse

फिजिकल एब्यूज में मारना, पीटना, धक्का देना आदि शामिल होता है। इसमें व्यक्ति आपके हाथ और पैर से हमला करने के अलावा किसी चीज से भी हिट कर सकता है और आपकी तरफ चीज उठा कर फेंकी जा सकती है। इसके साथ ही आपको कुर्सी या किसी चीज में बिठाकर बांध दिया जा सकता है या फिर आपको अनकंफरटेबल फील कराया जाएगा। 

Advertisment

Emotional Abuse

एब्यूज में सिर्फ किसी को शारीरिक रूप से हानि पहुंचाना ही नहीं शामिल होता। इसमें व्यक्ति के भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई जा सकती है। उसकी मेंटल हेल्थ के साथ भी खेला जा सकता है। इसमें व्यक्ति को जबरदस्ती सोशल आइसोलेशन में रखा जा सकता है। उसे लोगों से मिलने नहीं दिया जाएगा। कई बार लोग मुसीबत के समय में लोगों का हाथ छोड़ देते हैं। उनकी फिलिंग्स को जानबूझकर हर्ट किया जाता है। इसके साथ ही धमकियां बुली करना, नीचा दिखाना और गाली-गलौज करना शामिल है।

Sexual Abuse

Advertisment

सेक्सुअल एब्यूज पर भी हमें बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। महिलाओं के साथ इसके मामले ज्यादातर दर्ज किए जाते हैं। इसमें व्यक्ति के शरीर को गलत तरीके से छूना, रेप, बिना उनकी कंसेंट के उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना,, उनकी तरफ गलत निगाह से देखना और छेड़छाड़ करना आदि शामिल होता है। इससे मन के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।इसके साथ ही सेक्सुअल हैरेसमेंट भी इसका हिस्सा ह। अगर हम समय में किसी की बिना पूछे फोटो खींच रहे हैं या फिर उनकी तस्वीर किसी पॉर्न साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं तो यह भी सेक्सुअल एब्यूज में ही शामिल होता है।

Financial Abuse

फाइनेंशियल तरीके से भी आपके साथ एब्यूज हो सकता है जिसमें आपके साथ कोई चोरी हो जाना, फ्रॉड स्कैम, किसी के पैसे का गलत इस्तेमाल करना और लोन न चुकाने के कारण उसे धमकियां देना या फिर पैसे के लिए किसी की जान को नुकसान पहुंचाना शामिल हैं।

Advertisment

Domestic Abuse

डॉमेस्टिक एब्यूज में फिजिकल, यौन और साइकोलॉजिकल एब्यूज शामिल होता है जिसमें एक पार्टनर की तरफ से दूसरे पार्टनर को कंट्रोल और डोमिनेट करने के लिए उसके साथ एब्यूज किया जाता है। अगर आप किसी भी तरीके से डोमेस्टिक एब्यूज कर रहे हैं तो आपको उसमें से तुरंत निकलने के लिए सहायता लेनी चाहिए क्योंकि यह आपकी गलती नहीं है। अगर आपके साथ गलत हो रहा है तो आपको उसमें गलत महसूस करने की जरूरत नहीं है।

Emotional Abuse Sexual Abuse Abuse
Advertisment