New Update
सेक्सुअलिटी के विभिन्न प्रकार
1. पेन सेक्सुअलिटी
पेन सेक्सुअल लोग बायसेक्सुअल से थोड़े अलग होते हैं। इन लोगों को यौन संबंध बनाने के लिए कोई सिक्स लिंग नहीं चाहिए होता है। वे किसी के भी साथ यौन संबंध बना सकते हैं।
2. एसेक्सुअल
हमें लगता है कि दुनिया में सभी को सेक्स या यौन संबंधों की जरूरत होती है लेकिन ए सेक्सुअल लोग ऐसे होते हैं जो किसी भी लिंक की तरफ आकर्षित नहीं होते। ऐसा माना जाता है कि आज तक न्यूटन भी एक एसेक्सुअल इंसान थे।
3. डेमी सेक्सुअल
यह वह लोग होते हैं जो किसी इंसान के साथ ही यौन संबंध तभी बनाते हैं जब वे उनके साथ मन से जुड़ जाते हैं। यह लोग हर किसी के साथ रोमांटिक नहीं होते हैं। इसलिए इन्हें अपना पार्टनर ढूंढने में काफी समय लग जाता है।
4. सेपिओ सेक्सुअल
सेपियोसेक्सुअल लोग अक्सर किसी की बुद्धि को लेकर प्रभावित होते हैं और उससे खुद को सेक्सुअली जुड़ा हुआ मानते हैं। यह आदमी और औरत दोनों में से कोई भी हो सकता है। इनके लिए भी लिंग मायने नहीं रखता है। इन्हें बस कोई अच्छी बुद्धि वाला इंसान चाहिए होता है।
5. पॉली सेक्सुअल
पॉलीसेक्सुअल लोग हर प्रकार के लिंग से लगाव महसूस कर सकते हैं और हर प्रकार के लिंग के साथ यौन संबंध बना सकते हैं।
6. ग्रे सेक्सुअल
यह लोग वह होते हैं जिनके अंदर सेक्स करने की इच्छा बाकियों के मुकाबले कम होती है लेकिन असेक्सुअल की तरह खत्म नहीं होती है। यह किसी के साथ किसी फिक्स समय पर ही आकर्षित होते हैं।
तो ये थे सेक्सुअलिटी के विभिन्न प्रकार ।