New Update
/hindi/media/post_banners/eqV5vUfT0TMpk1l3tR64.jpeg)
वजाइनाडिस्चार्जबिल्कुलनॉर्मलहै
हर किसी के वजाइना से डिस्चार्ज होता है ,सबके वजाइना से थोड़ा बहुत fluid लीक होता है ,ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इसी तरह से वजाइना खुद को क्लीन करता है। वजाइनल डिस्चार्ज के ज़रिये वजाइना खुदको क्लीन रखता है। हमारे वजाइना के अंदर एक गुड बेक्टेरिया की हैल्थी आर्मी है जो हर तरह के इन्फेक्शन्स से लड़ती है और हमारे वजाइना को प्रोटेक्ट करती है।
वजाइनलडिस्चार्जकबनॉर्मलनहींहै?
अगर आपकी वजाइना ये 5 प्रॉब्लम्स झेल रही है तो आपका वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल नहीं है ,इन सिचुएशंस में आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए :
- खुजली(Itching)
- बर्निंग
- funky discharge smell
- ज्यादा वजाइनल डिस्चार्ज
- बिल्कुल भी डिस्चार्ज न होना
क्याआपके वजाइनल डिस्चार्जकाकलरठीकहै?
नॉर्मल वजाइनल डिस्चार्ज आमतौर पर स्टिकी होता है ,अगर आप उसे अपनी फिंगर्स के बीच में रखोगे तो आपको चिपचिपापन महसूस होगा। इसका रंग क्रीमी , सफ़ेद या फिर बिल्कुल ट्रांसपेरेंट भी हो सकता है। हम ये कह सकते है की वजाइनल डिस्चार्ज रौ एग वाइट की तरह दिखता है। इसके अलावा अगर आपके डिस्चार्ज का कोई और कलर है तो इसका मतलब कुछ प्रॉब्लम है।
- रेडकलर (Red colour) डिस्चार्ज : आमतौर पर ये आपके पीरियड्स आने की ओर इशारा करता है क्योंकि इसमें रेड ब्लड मिक्स होता है। लेकिन अगर आपके मेंस्ट्रुअल साइकिल के बीच आपके वजाइना से रेड कलर डिस्चार्ज हो रहा है तो यह एक समस्या है आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
- Brownish discharge : आपके पीरियड से बिल्कुल पहले आपको brownish discharge होता है । ये सिर्फ ब्लड होता है जो आपके डिस्चार्ज में मिक्स हो जाता है और ये ब्राउन इसलिए होता है क्योंकि आपका वजाइना एसिडिक इन्वैरॉन्मेंट में होता है। brownish डिस्चार्ज सिर्फ आपके पीरियड्स से पहले या पीरियड्स के बाद होता है ,बीच में नहीं होता।
- अनएक्सपेक्टेडकलर्स : अगर आपके वजाइना से हरा ,पीला या नीले रंग का डिस्चार्ज हो रहा है तो ये नॉर्मल डिस्चार्ज नहीं है। हरे और पीले रंग का डिस्चार्ज Sexually transmitted infections (STI) की ओर इशारा करता है।
- फ़िशीयामेटैलिकडिस्चार्ज : अगर आपके डिस्चार्ज से फिश जैसी स्मेल आती है तो इससे इस बात का पता चलता है कि आपके वजाइना ला pH लेवल चेंज हो रहा है। इस कंडीशन को "Bacterial vaginosis" कहते है।इस परिस्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह ले।