Advertisment

वेजाइनल डिस्चार्ज के प्रकार के बारे में जानें ये ज़रूरी बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
औरतों को नैचुरल तौर से ही उनके शरीर में किसी बीमारी का होने का संकेत देने वाला टेस्ट होते हैं उनके पीरियड्स। पर क्या आप जानते हैं कि आपके वजाइना से जो सफेद और चिपचिपा वेजाइनल डिस्चार्ज निकलता है, वह भी आपके स्वास्थ्य को लेकर कई संकेत देता है। वेजाइनल डिस्चार्ज के कई प्रकार होते हैं।

Advertisment

क्या होता है वेजाइनल डिस्चार्ज ?



जिस प्रकार हमारे शरीर में पीरियड एक नार्मल प्रोसेस है बिल्कुल उसी तरीके से वेजाइनल डिस्चार्ज भी एक नार्मल प्रोसेस है जिसके दौरान हमारे वजाइना से चिपचिपा या दूधिया रंग का एक पदार्थ बाहर निकलता है जिसमें कुछ सेल्स होते हैं। वेजाइनल डिस्चार्ज हमारे शरीर के लिए बिल्कुल नॉर्मल है अलग-अलग औरतों में अलग-अलग वेजाइनल डिस्चार्ज देखने को मिलता है तो जानिए आपका डिस्चार्ज आपको क्या बताता है।

Advertisment

वेजाइनल डिस्चार्ज के प्रकार



1. नॉर्मल डिस्चार्ज

Advertisment


अगर आपका वेजाइनल डिस्चार्ज लाइट ग्रे कलर लेंस या फिर क्रीमी वाइट है तो यह एकदम नार्मल है । इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत है।

2. अबनार्मल डिस्चार्ज

Advertisment




  • रेड डिस्चार्ज - अगर आपका डिस्चार्ज रेड कलर का है और वह आपकी मेंस्ट्रुएशन साइकिल के आसपास है तो वह बिल्कुल नॉर्मल है लेकिन अगर यह पीरियड से बहुत पहले पीरियड से बहुत बाद है तो यह किसी इंफेक्शन को शो करता है।


  • ब्राउनिश डिस्चार्ज - अगर आपका डिस्चार्ज पीरियड के दौरान हो रहा है तो यह बिल्कुल नॉर्मल है क्योंकि पीरियड का रेड कलर और डिस्चार्ज मिलने के कारण वो थोड़ा ब्राउनिश हो जाता है पर अगर यह नार्मल दिनों पर भी हो तो आपको अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए।


  • ग्रीन और येल्लो - ग्रीन और येलो डिस्चार्ज आपको कोई सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में बताता है इसलिए आपने डॉक्टर को दिखाएं।


  • फ्रूटी स्मेल् का डिस्चार्ज - अगर आपके डिस्चार्ज में से कोई त्रुटि स्मेल आ रही है या फिर यह दही जैसा सफेद डिस्चार्ज है तो इसका मतलब है कि आपको कोई फंगल इंफेक्शन हो सकता है और आपको इचिंग भी महसूस होगी इसीलिए आप अपने डॉक्टर के पास जरूर जाए।


  • बदबूदार डिस्चार्ज - अगर आपके डिस्चार्ज से अमोनिया या फिर मछली की स्मेल आती है तो आपको अपने डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखाना चाहिए क्योंकि इसका मतलब आपके वजाइना का pH लेवल बदल गया है। इनमें से किसी भी वेजाइनल डिस्चार्ज के प्रकार होनेे पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।




वजाइना में खुजली, जलन, अजीब गंध या ज्यादा डिस्चार्ज, डिस्चार्ज का ना होना, जैसी समस्या हो तो अपने गायनकॉलॉजिस्ट को ज़रूर दिखायें।
सेहत
Advertisment